बिहार राजनीति

बिहार चुनावों के समय राहुल मना रहे थे पिकनिक, ओबामा के बाद राजद नेता ने लिया कांग्रेस नेता को आडे हाथ

Written by Vaarta Desk

बिहार। अभी अमेरिका के पूर्व राष्ट्पति बराक हुसैन ओबामा ने अपने पुस्तक में राहुल गांधी को लेकर जो बाते लिखी है वह चर्चा से बाहर भी नही हुयी थी कि राजद के एक वरिष्ठ नेता ने राहुल को ‘‘नान सीरियस पर्यटक राजनेता’’ बता दिया है राजद नेता के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि महागठबंधन की गांठे खुलने में देर नही लगेगी।

बिहार चुनावोें मे ंगठबंधन खास कर कांगे्रस को मिली हार पर सोशल मीडिया में राहुल को लेकर बन रहे मीम्स जहंा एक तरफ उनकी कार्यक्षमता पर सवालिया निशान लगा रहे हेै वही दूसरी तरफ राजद के वरिष्ठ नेता शिवानन्द तिवारी के बयान ने महागठबंधन के भविष्य पर ही सवालिया निशान लगा दिया है।

सोमवार के एक समाचार ऐजेन्सी को दिये गये अपने इन्टरव्यु में राष्ट्ीय जनता दल के वरिष्ठ नेता शिवानन्द तिवारी ने राहुल को लेकर कहा कि जब बिहार में चुनाव अपने चरम पर था तब राहुल गांधी अपने बपन प्रियकंा के साथ शिमला में पिकनिक मना रहे थे। क्या पार्टी ऐसे ही चलती है, कांग्रेस जिस तरह से चुनाव लड रही है वह बीजेपी को ही फायदा पहुचा रही है।

शिवानन्द तिवारी के इस इन्टरव्यु के प्रसारित होते ही कांग्रेस सहित राजद में भी खलबती मच गयी है जहंा कांगेेस के नेता शिवानन्द पर हमलावर होने लगे वही राजद ने अपने इस वरिष्ठ नेता के बयान से पल्ला झाड लिया। कांगेे्रस नेता प्रेेमचन्द्र मिश्र ने तेजस्वी यादव से गुहार लगाते हुए कहा कि राजद अपने नेताओं पर लगाम लगाये और गठबंधन धर्म का पालन करे। वही दूसरी ओर राजद नेताओ ंने शिवानन्द तिवारी के बयान को उनका व्यक्तिगत बयान बताते हुए अपना पल्ला झाड लिया है।

महागठबंधन के आपसी खीचंतान पर भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने भी चुटकियां लेते हुए कहा कि राहुल जी के बारे में बिहार मे महागठबंधन के सहयोगी पार्टी आरजेडी के वरिष्ठ नेता श्विानन्द तिवारी कहते है कि राहुल गांधी नान सीरियस प्र्यटक राजनेता है। शिवानन्द तिवारी तो राहुल केा ओबामा से ज्यादा जानने लगे है फिर भी कांग्रेस चुप है।

वही इन बयानों के चलते बिहार की राजनीति में यह चर्चा भी चल चुकी है कि अब इस महागठबंधन का भी वही हर्श होने वाला है जो अब तक के बने गैर भाजपा संगठनो का हुआ है अर्थात अब वह दिन दूर नही जब महागठबंधन की सारे गाठे खुल जाये ओर सभी अपनी ढपली अपना राग के पुराने ढर्रे पर लौट जाये।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: