इराक। सोमवार को ईराक में एक साथ 21 आतंकवादियों को सामुहिक रूप् से फांसी पर चढा दिया गया, हालाकिं इराक में इस तरह की सामूहिक फांसी पहले भी कई बाद दी जा चुकी है।
खाडी सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार दक्षिणी इराक के नसीरिया शहर के जेल में सोमवार को 21 आतंकवादियों को सामूहिक रूप् से फांसी पर चढा दिया गया है, बताया जा रहा है कि फांसी पर चढाये गये आतंकवादियों में वे आतंकवादी भी शामिल है जिन्होनें अभी हाल ही मे इराक के शहर तल अफर में दो आतंवादी घटनाओं को अंजाम दिया था जिनमें कई दर्जन लोग मारे गये थे।
इराक के आतंरिक मंत्रालय ने जारी बयान मे फांसी की जानकारी दी परन्तु मंत्रालय ने इस बात की कोई जानकारी नही दी कि ये आतंकवादी कौन है तथा इन्हें किन मामलों के चलते फांसी दी गयी है
You must be logged in to post a comment.