कानपुर। वर्षो पूर्व हुयी निठारी कांड की याद एक बार फिर ताजा हो गयी है ताजा मामलों जिले के चाचा भतीजों से जुूडा हुआ है जिसमें दो भतीजों ने पहले तो नाबालिग के साथ बलात्कार किया फिर उसका अंग भगं किया फिर चाचा ने नाबालिग का दिल ही निकाल कर खा लिया।
दिल दहलाने वाला और दरिंदगी की हद पार करने वाला यह मामला जिले के घाटमपुर क्षेत्र का है इस क्षेत्र के एक गांव में घटी इस घटना में मिल रही जानकारी के अनुसार गांव के ही दो दरिंदों ने एक छह वर्ष की मासूम नाबालिग का पहले तो अपहरण किया फिर दोनों ने उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया, इतने से भी संतुष्ट न होने पर दोनों ने मासूम का गला काट दिया। हैवानो ंने दरिंदगी की हद पार करते हुए बच्ची के शरीर से उसका दिल गुर्दा और आतें तक निकाल कर बाहर कर दी ओर उसके सिर के भी दो टुुकडे कर दिये।
इस सारी हैवानियत को भी पीछे उस समय ठेल दिया गया जब हैवानों के चाचा की बारी आयी, चाचा ने बच्ची के शरीर से निकाला गया दिल अपने दांतों से चबा चबाकर खा डाला। बताया जाता है कि यह सारा वाकया अधंविश्वास के चलते अंजाम दिया गया है।
मिल रही जानकारी के अनुसार आरोपी चाचा को संतान न होने पर उसने अंधविश्वास का सहारा लिया था उसी अधंविश्वास के चलते इन दरिंदो ंने नाबालिग बच्ची के साथ ये कुकृत्य किया। पुलिस ने भी अंधविश्वास के ही मामले को बताते हुए कहा है कि आरोपियो ंने पूछताछ में इस बात को कबूला हे कि उन्होने अपने चाचा के ही कहने पर इस विभित्स घटना को अंजाम दिया है।
You must be logged in to post a comment.