लखनउ। पिछले लगभग आठ माह से बन्द चल रहे विश्वविद्यालयों और उनके छात्रों के लिए उत्तर प्रदेष सरकार ने बडी राहत की खबर दी है, शासन ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों और शिक्षा अधिकारियों को इस बात की जानकारी भेज दी है कि आगामी 23 नवम्बर से सभी विश्वविद्यालयों का संचालन आरम्भ कर दिया जायेगा।
शासन ने अपने जारी आदेश और दिशा निर्देशों में इस बात की जानकारी भी दी है कि विश्वविद्यालय और छात्रों को कोरोना के मददेनजर किन किन सावधानियों को पालन करना होगा। जारी दिशा निर्देश में बताया गया है कि सभी कक्षाओं में 50 प्रतिशत से अधिक छात्र उपस्थित नही रहेगें, कालेज स्टाफ को भी कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए पाठन कार्य सम्पन्न कराना होगा, कक्षा मे ंउपस्थित सभी छात्रों को फेसमास्क या कवर का प्रयोग करना होगा।
छात्रों के लिए जारी दिशा निर्देश में बताया गया हे कि सभी छात्र अपने अपने मोबाइल मे आरोग्य सेतू एप लोड रखेगें, उन्हें शारिरिक एंव मानसिंक रूप् से शशक्त होना होगा, उन्हं ऐसी गतिविधियों को विकसित करना होगा जो शरीर की प्रतिरक्षा को बढाने में सहयोगी हो इसमें व्यायाम, योग, फलो का सेवन, स्वस्थ भोजन तथा समय से सोना एवं उठना शमिल है। यह भी कहा गया है कि समस्त छात्र समय समय पर महाविद्यालय या विश्वविद्यालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते रहेगें।
You must be logged in to post a comment.