अपराध उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल

बडा हादसा, खडे ट्क में घुसी बोलेरो, छह बच्चों सहित 14 की दर्दनाक मौत, योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

Written by Vaarta Desk

प्रतापगढ। देर रात बारात से वापस आ रही एक तेज रफतार बोलेरो सडक किनारे खडे ट्क में घुस गयी, हादसा इतना भीषण था कि बोलेरों में मौजूद छह बच्चों सहित 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। हालाकिं मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए तत्काल मृतकों को दो दो लाख रूप्ये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा कर दी है।

मिल रही जानकारी के अनुसार यह भीषण दुर्घटना गुरूवार की देर रात की है जब बारातियों को वापस ला रही बोलेरों सडक किनारे खडे खराब ट्क मेें घुस गयी, घटना इतनी भीषण थी कि तेज आवाज के बाद घटना स्थल पर पहुचें लोगों के होश घटना स्थल को देखकर उड गये। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने किसी तरह बोलेरो ंको काटकर शवों को बाहर निकाला।

बताया गया कि जनपद के थाना कुडा के चैसा जिरगापुर निवासी संतलाल यादव के बेटे सुनील की गुरूवार को शादी थी जिसमें बारात थाना क्षेत्र नवाबगंज के शेखपुर गावं में गयी हुयी थी। विवाह समाप्त होने के बाद बारात में शामिल एक बोलेरों वहां से वापस आ रही थी जिसमें अन्य लोगों के साथ छह बच्चे भी बैठे थे। तेज रफतार बोलेरों जैसे ही देशराज के इनारा के पास पहुची अनियंत्रित होकर सडक किनारे खडे एक खराब ट्क में घुस गयी। पुलिस ने शवों को वाहन को काटकर निकाला और उन्हें सीएचसी कुंडा पहुचाया जहं उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड उमड आयी।

मृतकों की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि इनमें बबलू, दिनेश कुमार, पवन कुमार, दयाराम, अमन, रामसमुझ, अंश, गौरव कुमार, भैया, सचिन, हिमांशू, मिथिलेश, अभिमन्यू, पारसनाथ शामिल है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: