नयी दिल्ली। सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय पर फिर गिरफतारी की तलवार लटकने लगी है। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ‘‘सेबी’’ ने सहारा समूह के दो कम्पनियों से 62602 करोड के भुगतान दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली है, भुगतान न करने पर उन्हें हिरासत में लेने की भी गुहार लगायी गयी है।
सेबी ने यह याचिका न्यायालय के उस आदेश के उल्लंघन पर डाली है जिसमें सहारा की सहारा इडिया रियल इस्सेट कार्पोरेशन लिमिटेड तथा सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा निवेशकों से ली गयी राशि के व्याज सहित जमा करने का आदेश दिया गया था।
सेबी ने अपनी याचिका में कहा है कि सहारा प्रमुख सुब्रत राय तथा उनकी कम्पतियों को बार बार राहत देते रहने के बाद भी उनकी ओर से न्यायालय के आदेशों की घोर अवहेलना की गयी है। उनके इस रवैये से जहां न्यायालय का अपमान हो रहा है वही उनकी देनदारियां भी दिन प्रतिदिन बढती जा रही हैं। सेबी ने यह भी कहा है कि न्यायालय के अवमानना पर उन्हें हिरासत में लिया जाना चाहिए।
गोंडा। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ठाकुर दीन पुरवा गांव में जमीनी विवाद में दबंगों ने क्षेत्र के पी आर डी जवान दो सगे भाइयों पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर सुनकर बचाने पहुंची घर की महिला को भी हमलावरों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया और धमकी देते हथियार लहराते चले गए। तीनों घायलों को एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल लाया गया जहां घायल अरुण कुमार की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि घायल पति पत्नी की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक योगेंद्र कुमार ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया लेकिन घर वालो ने एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है।
पुलिस ने घर वालो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना सुबह 10 बजे की है जब थाना क्षेत्र कोतवाली देहात के थड़क्की पुरवा ठाकुर दीन पुरवा गांव में पी आर डी जवान दो सगे भाई अरुण मिश्रा 52, दिवाकर मिश्रा 50 पुत्रगण मुन्ना मिश्रा, निवासी ठाकुर दीन पुरवा अपने खेत में जुताई कर रहे थे। जब वे लोग खेत की मेढ़ बंदी करने के लिए बल्ली लगाने लगे तभी वहां उसके गांव के पट्टीदार नकछेद तिवारी व उनका पुत्र आ पहुंचा और बल्ली को उखड़ने लगे, इसी बात पर दोनो पक्ष आपस में झगड़ा करने लगे। अचानक नक्चेड के घर के अन्य लोग हाथो में धारदार हथियार लेकर वहां पहुंचे और दोनो भाइयों पर हमला कर दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंची दिवाकर की पत्नी सरोजा देवी 32 वर्ष जब बीच बचाव करने लगी तो दबंगों ने उसे भी नही बख्शा उसको भी धारदार हथियारों से बुरी तरह गोद डाला,और धमकी देते हथियार लहराते चले गए।
घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र में कोहराम मच गया।सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।।लोगों ने घायलों को एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया जहां अस्पताल लाते समय अरुण कुमार मिश्र की रास्ते में ही मौत हो गई,जबकि घायल दिवाकर व उसकी पत्नी सरोजा देवी को चिकित्सक ने मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया है। डॉक्टर के अनुशार दोनो की हालत गंभीर बनी हुई है।
इस घटना के संबंध में कोतवाल देहात ने दूरभाष पर बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।आरोपियों की तलाश की जा रही है।
You must be logged in to post a comment.