गोण्डा ! कमर दर्द, घुटने के दर्द, सर्वाइकल दर्द, स्पोंडलाइटिस के मरीजों के लिए एक अच्छी खबर है।जिला अस्पताल में अब फिजियो थेरेपी कक्ष नए मशीनों व उपकरणों के द्वारा पूर्ण रूप से ऐसे मरीजों का उपचार करने के लिए तैयार हो गया है।
इस बारे में बताते हुए ऑर्थो सर्जन डॉक्टर अरुण मिश्र ने कहा कि कमर दर्द, घुटनो के दर्द, कंधों में दर्द, जकड़न, कोहनी की हड्डी का दर्द, ऐड़ी का दर्द के पुराने मरीज स्पोंडलाइटिस, सरवाइकल व ऑपरेशन एवम प्लास्टर काटने के बाद हाथों पैरों में जाम के मरीजो को अब फिजियो थेरेपी के लिए इधर उधर भटकना नही पड़ेगा।ऐसे मरीज जो इन परेशानियो से जूझ रहे है उन्हें चाहिए कि वो जिला अस्पताल आएं डॉक्टर को दिखाने के बाद उनकी सलाह के अनुसार इसका लाभ प्राप्त करें।
अब ऐसे मरीजो को जिला अस्पताल में एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं उपलब्ध है।
इस कक्ष का संचालन कर रहे फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर अजय कुमार मिश्र ने बताया कि वह अपने एक अन्य सहयोगी वार्ड बॉय हीरा लाल के साथ कक्ष का संचालन डॉक्टर की सलाह के अनुसार कर रहे है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में हमारे पास अल्ट्रासाउंड थेरेपी, आई एफ टी, ट्रैक्शन बेड, सॉफ्ट वेव डाय थर्मि थेरेपी, शोल्डर व्हील थेरेपी, रिस्ट एक्सरसाइज थेरेपी, पैररल बार थेरेपी, ट्रेडमील रुन्निग एक्सरसाइज, व्हील एक्सरसाइज, एंकल एक्सरसाइज, हैंड एक्सरसाइज, फिंगर एक्सरसाइज, टेंस मशीन, वैक्यूम थेरेपी की मशीनों को लगाया गया है। लगभग हर प्रकार के हड्डियों के दर्द के लिए अब मशीनो से एक्सरसाइज यहां की जा सकती है।
बात चीत के दौरान उन्होंने एक समस्या की ओर भी ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि जितने भी उपकरण यहां लगे हैं या जो अभी और लगने हैं, उनके लिए जगह पर्याप्त नही है। उनका कहना था कि यह सारे उपकरण एक हालनुमा कमरे में एक साथ लगाए जाते हैं तो इससे मरीजो को बेहतर सुविधा लाभ के लिए देख रेख की जा सकती है। उन्हें एक साथ जरूरी दिशा निर्देश दिए जा सकते हैं।
फिजियो थेरेपी कक्ष की नए सिरे से शुरुआत के लिए प्रमुख अधीक्षक का कहना है कि यह सारे उपकरण पूर्व अधीक्षक रहे डॉक्टर अरुण लाल के कार्यकाल में ही मंगाए गए थे जिन्हें लगाया गया है।इससे जिले के लोगो को फिजियो थेरेपी के लिए अब एक ही जगह सारी सुविधाएं उपलब्ध है।जिसका लाभ मरीजो को निश्चित ही मिलेगा।
जिला अस्पताल में इसके पूर्व भी फिजियो थेरेपी कक्ष का संचालन किया जा रहा था लेकिन तब यह सिर्फ नाम मात्र का ही था अब जब कई उपकरणों को लगया गया है तो इसके मरीजो को इसका लाभ भी जरूर मिलेगा।बस देखना यह है कि अन्य सुविधाओं की तरह ही देख रेख के अभाव में यह सुविधा भी दम न तोड़ दे।
You must be logged in to post a comment.