अंतर्राष्ट्रीय अपराध

राष्ट्ीय सुरक्षा के लिए खतरा बन रहे 43 मोबाइल एप्प पर लगा प्रतिबधं

Written by Vaarta Desk

नयी दिल्ली। देश की सुरक्षा को मजबूती प्रदान करते हुए आज सरकार ने 43 और मोबाइल एप्प पर प्रतिबध्ंा लगा दिया, प्रतिबध्ंा का कारण राष्ट्ीय सुरक्षा के साथ साथ भारत की सम्प्रभता को खतरा बताया गया है। बताते चलें कि इन एप्प में कुछ एप्प चीन के भी है।

मंगलवार को सूचना एवं प्रौद्यौगिकी मंत्रालय ने जारी बयान मे ंबताया कि देश की सुरक्षा और सम्प्रभुता के लिए खतरा बन सकने वाले 43 मोबाइल एप्प पर प्रतिबंध लगा दिया गया है जिसमेें अलीबाबा गृप के कुछ एप्प सहित वी वर्क चाइना, कैमकार्ड और स्नैक वीडियों जैसे कई एप्प शामिल हैं। ज्ञात हो कि इससे पहले भी भारत सरकार तीन बार मोबाइल एप्प पर प्रतिबध्ंा लगा चुकी है।

देश के लिए खतरा बनने वाले एप्प पर प्रतिबंध लगाने का सिलसिला विगत 29 जुलाई से आरम्भ हुआ जब सरकार ने चीन द्वारा संचालित होने वाले 48 मोबाइल एप्प पर पहली बार प्रतिबध्ंा लगाया था। इसके बाद दूसरी बार सरकार ने 59 मोबाइल एप्प पर प्रतिबंध लगाया। इतना ही नही तीसरी बार सरकार ने विगत दो सितंबर को भी इसी प्रकार कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में 118 एप्प पर प्रतिबंध लगया जिसमें कुख्यात मोबाएल एप्प पबजी भी शामिल था।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: