अमेरिका। पिछले कई वर्षो से सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब अपने कब्जे में किये माइक्रो साफट के संस्थापक बिल गेटस को आखिर इस पायदान से पीछे हटना ही पडा। 127.9 अरब डालर के नेट वर्थ के साथ स्पेसएक्स और टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क ने बिल गेटस को पछाड दिया है।
वर्ष 2020 में अपनी दौलत में 100 अरब डालर की बढोत्तरी करते हुए एलन जहंा जनवरी 2020 में सबसे अमीरों की सूची में 35वें स्थान पर थे वही वर्ष की समाप्ति होते होते वह इस सूची में शीर्ष स्थान पर आने के साथ पिछले कई वर्षो से बादशाहत जमाये बिल गेटस को कुर्सी से उतार दिया है। बताया जाता है कि जहां कोरोना के चलते पूरे विश्व में मंदी छाई थी वही एलन की कम्पनी टेस्ला के शेयरों की कीमत में जबरदस्त बढोत्तरी हुूयी जिसके चलते ही उन्हें यह मुकाम हासिल हो पाया है।
गोंडा। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ठाकुर दीन पुरवा गांव में जमीनी विवाद में दबंगों ने क्षेत्र के पी आर डी जवान दो सगे भाइयों पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर सुनकर बचाने पहुंची घर की महिला को भी हमलावरों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया और धमकी देते हथियार लहराते चले गए। तीनों घायलों को एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल लाया गया जहां घायल अरुण कुमार की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि घायल पति पत्नी की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक योगेंद्र कुमार ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया लेकिन घर वालो ने एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है।
पुलिस ने घर वालो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना सुबह 10 बजे की है जब थाना क्षेत्र कोतवाली देहात के थड़क्की पुरवा ठाकुर दीन पुरवा गांव में पी आर डी जवान दो सगे भाई अरुण मिश्रा 52, दिवाकर मिश्रा 50 पुत्रगण मुन्ना मिश्रा, निवासी ठाकुर दीन पुरवा अपने खेत में जुताई कर रहे थे। जब वे लोग खेत की मेढ़ बंदी करने के लिए बल्ली लगाने लगे तभी वहां उसके गांव के पट्टीदार नकछेद तिवारी व उनका पुत्र आ पहुंचा और बल्ली को उखड़ने लगे, इसी बात पर दोनो पक्ष आपस में झगड़ा करने लगे। अचानक नक्चेड के घर के अन्य लोग हाथो में धारदार हथियार लेकर वहां पहुंचे और दोनो भाइयों पर हमला कर दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंची दिवाकर की पत्नी सरोजा देवी 32 वर्ष जब बीच बचाव करने लगी तो दबंगों ने उसे भी नही बख्शा उसको भी धारदार हथियारों से बुरी तरह गोद डाला,और धमकी देते हथियार लहराते चले गए।
घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र में कोहराम मच गया।सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।।लोगों ने घायलों को एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया जहां अस्पताल लाते समय अरुण कुमार मिश्र की रास्ते में ही मौत हो गई,जबकि घायल दिवाकर व उसकी पत्नी सरोजा देवी को चिकित्सक ने मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया है। डॉक्टर के अनुशार दोनो की हालत गंभीर बनी हुई है।
इस घटना के संबंध में कोतवाल देहात ने दूरभाष पर बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।आरोपियों की तलाश की जा रही है।
You must be logged in to post a comment.