उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

राजस्व निरीक्षक सहित लेखपाल को मिलेगी प्रतिकूल प्रविष्टि, आयुक्त ने दिए आदेश

बहराइच ! आयुक्त देवीपाटन मंडल एस वी एस रंगाराव ने जनपद बहराइच के तहसील कैसरगंज के ग्राम  बिराहिमपुर वेल्हैरा परगना हिसामपुर के रशीद आदि के शिकायती पत्र में  यह बात संज्ञान में आने पर कि भूमि की नियमानुसार पैमाईश और उसकी पुष्टि उप जिलाधिकारी कैसरगंज के द्वारा गत 27 जून 2019 को करने के बाद भी  कानूनगो व लेखपाल द्वारा पत्थर लगवाने में हीला- हवाली करने की स्थिति पर सख्त नाराजगी व्यक्त की है।

उन्होंने जिलाधिकारी बहराइच को निर्देशित किया है कि वे शिकायती पत्र में उल्लिखित तथ्यों की तुरन्त जाँच करा लें और यदि शिकायत सत्य पायी जाय , तो संबंधित राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए कृत कार्यवाही की आख्या 03 दिन में उन्हें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

इसके साथ ही आयुक्त ने जिलाधिकारी से कहा है कि वे जनपद के सभी उपजिलाधिकारियों व तहसीलदारों को निर्देशित कर दें कि वे अपने तहसीलों में राजस्व निरीक्षकों  तथा लेखपालों की बैठकों में स्पष्ट कर दें कि सीमांकन एवं उसकी पुष्टि के पश्चात कोई प्रकरण पत्थर नसब कराने हेतु अनावश्यक रूप से लम्बित न रहे , अन्यथा संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कठोर कार्यवाही की जायेगी ।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: