अपराध मध्य प्रदेश लाइफस्टाइल

प्रदेश से बाहर के किसान नही बेच सकेगें अपने उत्पाद, हो सकती है जेल

Written by Vaarta Desk

भोपाल (मध्यप्रदेश) ! किसान आन्देालन के बीच प्रदेश से सीएम शिवराज चैहान ने एक चैकाने वाला बयान जारी किया है। गुरूवार को जारी किये गये टवीट में सीएम शिवराज चैहान ने कहा है कि प्रदेश के बाहर से आकर प्रदेश मे किसानों की पैदावार के बिक्री का प्रयास करने वालों के साथ कडाई से निपटा जायेगा, उनका वाहन जब्त करने के साथ उन्हे जेल भी भेजा जा सकता है।

गुरूवार को सीएम ने अपने दो टवीट में प्रदेश के किसानो के लिए बडा एलान किया है पहल में उन्होनें प्रदेश के किसानो को सौ करोड की भारी भरकम धनराशि देने का एलान किया है तो वही दूसरी टवीट में उन्होनंें अपने किसानों के उपज को अछछी कीमत देने की व्यवस्था करने के लिए बाहर से किसी को भी प्रदेश मे ंआकर बेचने पर प्रतिबध्ंा लगा दिया है। उन्होनें कहा है कि हमने यह तय किया है कि जितनी पैदावार हमारे किसान प्रदेश में करेगें सभी की खरीद की जायेगी लेकिन यदि कोई बाहर से या फिर अगल बगल के राज्यों से आता है ओैर अपने उत्पादों केा बेचने का प्रयास करता है तो उसका वाहन जब्त कर उसको जेल भेज दिया जायेगा।

सीएम के इस ऐलान से माना जा रहा है कि यह ऐलान प्रदेश के किसानों को इस बात की गारन्टी देने का प्रयास है कि उनके उत्पाद को एक अच्छी कीमत देने का प्रयास है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: