जम्मू कश्मीर। अनजानें में सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र मे ंआयी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की दो लडकियों को सेना ने सकुशल पीओके वापस भेज दिया।
सेना के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को प्रदेश के जम्मू क्षेत्र के पूंछ से सीमा पर भारतीय क्षेत्र में आयी दो पाकिस्तनी लडकियों लाइबा जैबर और सना जूबैर को भारतीय सेना ने चकन दा बाद के क्रासिंग प्वाइंट से वापस पीओेके भेज दिया।
बताया जा रहा है कि सोमवार को इन दो लडकियों को जिले के खारी सेक्टर के पास भारतीय सेना ने अपनी हिरासत में लिया इसके बाद इन दोनों से पूछताछ की गयी। लडकियों ने बताया कि वे अनजानें में सीमा पार कर गयी है उन्हें इसकी जानकारी तब हुयी जब सेना ने अपनी हिरासत में लिया और बताया कि वे भारतीय क्षेत्र मे ंआ गयी है। सेना के प्रवक्ता कर्नल देवेन्द्र आनन्द ने जानकारी देते हुए बताया कि इन लडकियों की पहचान 17 वर्षीय लाइबा जैबर तथा 13 वर्ष की सना जैबर के रूप् में की गयी है प्रवक्ता ने बताया कि ये कहूटा जिले के अब्बासपुर की रहने वाली हैं।
फिलहाल सेना ने सदाशयता का परिचय देते हुए लाइबा और सना को पूरी सुरक्षा देते हुए वापस पीओके भेज दिया।