सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने आज ऑनलाइन गेमिंग, भ्रामक खेलों आदि के विज्ञापनों पर सलाह जारी की है। मंत्रालय ने प्रसारणकर्ताओं को भारतीय विज्ञापन मानक परिषद द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने का सलाह दी है। मंत्रालय ने यह भी सलाह दी है कि विज्ञापन में ऐसी किसी भी गतिविधि को प्रोत्साहन नहीं दिया जाना चाहिए जो संविधि अथवा कानून द्वारा निषिद्ध हैं।
विस्तृत सलाह को नीचे दिए गए लिंक से देखा जा सकता है: |
About the author

Vaarta Desk
You may also like
तीन दिनों तक नौ दरिंदे करते रहे नाबालिग के साथ बारी बारी से दुराचार
चंगुल से छूटने के बाद जिससे मांगी मदद उसने भी किया बलात्कार
उमरिया (मध्यप्रदेश)। कक्षा नौ की 13 वर्षीय छात्रा के साथ हैवानों को भी शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, दो हैवानो ंने पहले तो बालिका का अपहरण कर बलात्कार किया फिर अपने साथियो कोे बारी बारी से सौपां, किसी तरह उनके चंगुल से भागी बालिका ने एक ट्क चालक से मदद मागी, लेकिन उसने भी मदद के बदले बालिका को अपनी हवस का शिकार बना डाला।
मामला विगत 11 जनवरी को उस समय आरम्भ हुआ जब कटनी मे ंअपने पिता के साथ रहकर पढाई करने वाली 13 साल की मासूम स्कूल की छुटटी होने के कारण अपने मां के पास उमरिया आई हुयी थी। बालिका के मुताबिक 11 जनवरी को वह सब्जी मंडी आयी हुयी थी जहां उसे राहुल कुशवाहा और आकाश सिंह दो युवक मिले जिन्होंने उसे बहलाकर बाजार घुमाने के बहाने बाइक से भरौला ले गये। बालिका ने बताय कि इन दोनो ने उसे पहले डरा धमका कर उसके साथ रेप किया फिर उसे नेशनल हाइवे पर स्थित एक ढाबे पर ले गये जहंा पर उनके साथ साथ पारस सोनी व उसके साथियो ने भी बलात्कार किया। उसके साथ दुराचार करने के बाद वे सभी लोग उसे छटन बस्ती के जंगल में ले गये।
दूसरे दिन इन सभी लोगों ने बालिका को एक ट्क चालक रोहित यादव के हवाले कर उसे उसके पिता के पास कटनी पहुचाने को कहा, रास्ते में रोहित ने भी बालिका के साथ दुराचार किया और फिर उसे बिलायत कला बडवारा के पास टोल नाके पर उतार दिया। यहां से उमरिया आने के लिए जब बालिका ने एक दूसरे ट्क ड्ाइवर से मदद मागी तो उसने भी मदद के नाम पर बालिका का शोषण किया।
इस तरह किसी तरह चार दिन बाद जब बालिका अपने परिजनों के पास पहुची तो उसके साथ हुए हैवानियत का पता परिजनों को चला, परिजनो ंन तत्काल पुलिस की सहायता ली,
पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए नौ में से सात लोगों को गिरफतार कर लिया जबकि दो लोगों को फरार बताया। वही पुलिस अधीक्षक उमरिया ने बताया कि बालिका बहुत ही डरी हुयी है, पूरी तरह से मामले की जनकारी नही दे पा रही है उसके शांत होते ही पूरी जानकारी प्राप्त कर आगे की कार्यवाही भी की जायेगी।
Related
फर्जी आतंकी संगठन का खुलासा, धमका कर करते थे पैसे की वसूली
लश्कर के लेटर हेड का प्रयोग कर देते थे वसूली को अंजाम
खुलासे से खडे होते हैं कई सवाल
कश्मीर। आतंकी संगठनों के नाम का प्रयोग कर अवैध वसूली का मामला सामने आया है जो इस बात को दर्शाता है कि कश्मीर के लोगों में इन आतंकी संगठनों का कितना खौफ है या फिर वे आतंकी संगठनों को आम तौर पर पैसे से मदद करते रहते है।
उत्तरी कश्मीर के सोपोर इलाकें से पुलिस ने ऐसे लोगों को गिरफतार किया है जो लश्कर ए तोयबा के नाम से फर्जी तरीके से वसूली करते थे, पुलिस ने इस मामले मंें एक ड्ाइवर मोहम्मद रेशी, इमाम मुमताज अहमद वार और राजमिस्त्री अब्दुल कयूम गनई को गिरफतार करते हुए उनके पास से लश्कर के पोस्टर तथा स्टांप बरामद किये हेैं।
पुलिस को इस बात की शिकायत मिली थी कि उनसे लश्कर के नाम पर पैसे की मांग की गयी है शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उससे कहा गया है कि संगठन को विभिन्न गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पैसे की जरूरत है जिसके लिए तत्काल पचास हजार रूप्ये दिये जाये। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाचं आरम्भ कर दी है।
वही गिरफतार लोगों से पूछताछ मे ंउनहोनंे बताया कि वे पहले ऐसे लोगांें का चुनाव करते है जो आसानी से पैसा दे सकते हैं इसके बाद उन्हें वे लश्कर के लेटर हेड पर पत्र लिखकर उसे बच्चों को हाथ से भेजते है। इस तरह की वसूली वे सोपोर के कई क्षेत्रों से करते है।
जहां कश्मीर पुलिस का यह खुलासा और गिरफतारी एक तरफ आतंकवाद के नाम पर वसूली के गिरोह का भंडाफोड करता है वही दूसरी ओर इस बात का भी खुलासा करता हेै कि कश्मीर के आम लोग आतंकवाद को फंडिग करते है तभी इस तरह के फंडिग के आड मे ंफर्जी वसूली को अंजाम देने का खेल खेला गया।
Related
अखिलेश ने दिया फिर उलूल जूलूल बयान, कहा देश का झंडा बदलने की हो रही साजिश
लखनउ। अपने उलूल जूलूल बयानों से सोषल मीडिया की सुर्खिया बटोरने वाले कांगे्रेस नेता राहुल गांधी को तगडी टक्कर देने वाले अखिलेश लगता है अब इस प्रतियोगिता में बाजी मारने वाले है। शायद उन्होनें यह सोच लिया है िकइस प्रतियोगिता मे ंअब तक शीर्ष पर चल रहे कांग्रेस नेता राहुल को वे हटा कर ही दम लेगें, उनके द्वारा लगातार दिये जा रहे बयान इस कयास को साबित करते भी दिख रहे है।
अभी उनके द्वारा कोरोना वैक्सीन को भाजपा की बताने वाला बयान सोशल मीडिया की सुर्खियों से गायब भी नही हुआ था कि उन्होनें भारत का झंडा बदलने की कोशष करने का आरोप भाजपा पर लगाकर एक ओर इसी तरह का बयान दे दिया जो सोशल मीडिया की सुर्खी बन गया है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि यूपी देश का बडा ओैर राजनैतिक हैसियत वाला राज्य है। आने वाले दिनों मे यहां साजिश और षडयंत्र की राजनीति होगी, वह सब होगा जो पहले नही देखा गया है। देश में जिस तरह का प्रचार हो रहा है उससे लगता है भारत का झडा बदलने की साजिश की जा रही है।
अखिलेश ने भाजपा को षडयंत्रकारी बताते हुए कहा कि यह जातिवादी पार्टी है उसका काम नफरत फैलाना है, भाजपा राज में किसान दुखी है, कृषि कानूनों से उन्हें लूट लिया जायगा। तीनो कानून वापस होने चाहिए।