अंतर्राष्ट्रीय अपराध मीडिया जगत

कोरोना के खुलासे से चीन हुआ नाराज, महिला पत्रकार को भेजा जेल

Written by Vaarta Desk

अब तक आठ व्हसिलब्लोवर्स पर गिर चुका है चीन सरकार का कहर

चीन। कोरोना के बुहान लैब से दुनिया में फेलने या फिर चीन कोे ही इस वायरस का स्रोत होने के अब तक के किये गये खुलासे को लेकर चीन सरकार ने अब तक एक पत्रकार सहित आठ लोगों को जेल की सजा सुनाई हैं।
ताजा मामला एक ऐसे ही महिला पत्रकार झांगझान का है जिसे कोरोना वायरस के चीन के बुहान को ही केन्द्र बताये जान पर आक्रोशित चीन सरकार ने चार वर्ष की सजा सुना दी है।

हालाकिं अदालत ने अपना बचाव करते हुए झान को सजा का कारण झगडा करने तथा समस्याओं को बढावा देने के आरोप में सजा सुनाये जाने की बात कही है। मामले पर झान के अधिवक्ता ने अपने सोमवार को दिये बयान में कहा है कि झान को लाइव स्र्ट्रीम रिपोर्टिग करने के लिए चार वर्ष की सजा दी गयी है। झान के अधिवक्ता रेन क्वानियू ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें मिली सजा के बाद वह काफी निराश दिखी। न्यायाधीश द्वारा सजा सुनाने के बाद उनकी मां जोर जोर से चिल्ला पडी। विगत जून माह से ही भूख हडताल पर बैठी झान के स्वास्थ्य केा लेकर उनकी मां बहुत ही चिन्तित थी।

बतातें चलें कि कोरोना के शंुरूआती चरण में ही झान ने इस बात का खुलासा कर दिया था कि कोरोना वायरस बुहान के लैब से ही प्रसारित हो रहा है इस विषय पर उन्होनें अपने लेखो ंको सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया था। अपने चीन सरकार विरोधी रवैये के कारण वह चीन के अधिकारियों की निगाह मे ंआ गयी थी। यहां यह भी बताना आवश्यक है कि सरकार विरोधियों पर चीन सरकार की यह कोई पहली कार्यवाही नही है इससे पहले भी चीन सरकार और वहां की अदालते आठ व्हीसिलब्लोवर्स को सजा सुना चुकी है जो विभिन्न जेलों में सजा भी काट रहे है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: