सेना प्रमुख जनरल एम.एम. नरवणे आज से कोरिया गणराज्य की तीन दिवसीय यात्रा (28 से 30 दिसंबर 2020 तक) पर रवाना हुए। अपनी यात्रा के दौरान वे कोरिया गणतंत्र के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे।
जनरल नरवणे सियोल के राष्ट्रीय समाधि स्थल और युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। उनका राष्ट्रीय रक्षा मंत्री, सेना प्रमुख, ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष तथा रक्षा अधिग्रहण कार्यक्रम प्रशासन (डीएपीए) के मंत्री के साथ मुलाकात करने का भी कार्यक्रम है, जहां वे भारत-कोरिया गणराज्य रक्षा संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों के बारे में विचार-विमर्श करेंगे।
सेना प्रमुख नरवणे इन्जे कंट्री में कोरिया कॉम्बैट ट्रेनिंग सेंटर, गैंगवॉन प्रांत और डेयजोन में एडवांस डिफेंस डेवलपमेंट (एडीडी) का भी दौरा करेंगे।
गोंडा। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ठाकुर दीन पुरवा गांव में जमीनी विवाद में दबंगों ने क्षेत्र के पी आर डी जवान दो सगे भाइयों पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर सुनकर बचाने पहुंची घर की महिला को भी हमलावरों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया और धमकी देते हथियार लहराते चले गए। तीनों घायलों को एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल लाया गया जहां घायल अरुण कुमार की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि घायल पति पत्नी की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक योगेंद्र कुमार ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया लेकिन घर वालो ने एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है।
पुलिस ने घर वालो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना सुबह 10 बजे की है जब थाना क्षेत्र कोतवाली देहात के थड़क्की पुरवा ठाकुर दीन पुरवा गांव में पी आर डी जवान दो सगे भाई अरुण मिश्रा 52, दिवाकर मिश्रा 50 पुत्रगण मुन्ना मिश्रा, निवासी ठाकुर दीन पुरवा अपने खेत में जुताई कर रहे थे। जब वे लोग खेत की मेढ़ बंदी करने के लिए बल्ली लगाने लगे तभी वहां उसके गांव के पट्टीदार नकछेद तिवारी व उनका पुत्र आ पहुंचा और बल्ली को उखड़ने लगे, इसी बात पर दोनो पक्ष आपस में झगड़ा करने लगे। अचानक नक्चेड के घर के अन्य लोग हाथो में धारदार हथियार लेकर वहां पहुंचे और दोनो भाइयों पर हमला कर दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंची दिवाकर की पत्नी सरोजा देवी 32 वर्ष जब बीच बचाव करने लगी तो दबंगों ने उसे भी नही बख्शा उसको भी धारदार हथियारों से बुरी तरह गोद डाला,और धमकी देते हथियार लहराते चले गए।
घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र में कोहराम मच गया।सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।।लोगों ने घायलों को एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया जहां अस्पताल लाते समय अरुण कुमार मिश्र की रास्ते में ही मौत हो गई,जबकि घायल दिवाकर व उसकी पत्नी सरोजा देवी को चिकित्सक ने मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया है। डॉक्टर के अनुशार दोनो की हालत गंभीर बनी हुई है।
इस घटना के संबंध में कोतवाल देहात ने दूरभाष पर बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।आरोपियों की तलाश की जा रही है।
You must be logged in to post a comment.