नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद औ उनकी पुत्री कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका वाड्ा के पति रार्बट वाड्ा पर आयकर विभाग ने अपना शिकंजा कस दिया है। सोमवार को उनके कार्यालय पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने रार्बर्ट के बयान दर्ज किये।
राबर्ट वाड्ा के पूर्वी दिल्ली के सुखदेव विहार में स्थापित कार्यालय पर आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम ने आय से अधिक सम्पत्ति मामले में पहुच कर उनके बयान को दर्ज किया। बताते चलें कि इससे पहले भी आयकर ने श्री वाड्ा को बयान दर्ज कराने के लिए सम्मन जारी किये थे परन्तु कोरोना का हवाला देते हुए बयान दर्ज नही कराया था। श्री वाड्ा पर सितंबर 2018 में जमीन से जूडे सौदों के अनियमितता को लेकर उनके सहित हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा के विरूद्व पुलिस ने मामला दर्ज किया था जिसमें उन पर आरोप था कि उनकी फर्म स्काईलाइट हास्पिटालिटी ने वर्ष 2008 में हरियाणा के शिकोहपुर में मात्र साढे तीन एकड जमीन केा डीएलएफ को उस समय के मौजूदा कीमत से बहुत ही अधिक कीमत पर बिक्री की थी।
इसी तरह वर्ष 2015 में उन पर लगे आरोप के मुताबिक राजस्थान में उनकी उसी कम्पनी स्काईलाइट हास्पिटलिटी ने बीकानेर में गरीब ग्रामीणों के पूर्नवास के लिए रखी गयी जमीन का अधिग्रहण किया था जिसमें आरोप लगा कि उन्होनें 69.55 हेक्टेयर जमीन को बेहद ही कम कीमत पर अनियमित तरीके से खरीद कर अवैध रास्ता अपनाते हुए एलेग्नेरी फिनलीज केा सवा पाचं करोड में बिक्री की थी। इतना नही नही पर्वतन निदेशालय द्वारा उनसे उस मामले मे ंव्यापक रूप् से पूछताछ की गयी थी जिसमें उनके लंदन स्थित 12 मिलीयन पाउड की सम्पत्ति होने की बात कही गयी थी।
यहां यह भी बताना आवष्यक है कि ईडी ने अभी पिछले वर्ष ही रार्बर्ट के बेहद ही करीबी हथियार कारोबारी संयज भंडारी े विरूद्व मनी लंांड्गि का एक नया मामला दर्ज किया था। इन्ही से सम्बध्ंिात मामलों में आयकर विभाग ने सोमवार को उनके कार्यालय पर पहुच कर उनके बयान को दर्ज किया है।