गण्तंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर किये गये थे आमत्रित
ब्रिटेन। कोरोना वायरस के नये स्ट्ेन के तेजी से प्रसार को देखते हुए देश मे ंएक बार फिर से पूर्ण लाकडाउन लगा दिया गया है। इसके साथ ही प्रधानमत्रंी बोरिस जानसन ने भारत दौरा भी रदद कर दिया है। ज्ञात हो कि उनकों गणतंत्र दिवस की परेड के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था।
चीन के बुहान से निकले कोरोना के नये स्ट्ेन की शुरूआत ब्रिटेन से हुयी और वह लगातार देश मे ंअपना पैर पसारता चला जा रहा है। कोरोना के नये स्ट्ेन के तेजी से फैलने के कारण एहतियातन पूरे देश में सोमवार की रात से पूर्ण लाकडाउन की घोषणा कर दी गयी है।
कोरोना के नये स्ट्ेन ने भारत के गणतंत्र दिवस परेड पर भी अपना प्रभाव डाला है। ज्ञात हो कि श्री जानसन को गणतत्र दिवस की परेड मेें मुूख्य अतिथि के रूप् में आमत्रित किया गया था। देष में नये स्ट्ेन के बढते खतरे केा देखते हुए श्री जानसन ने अपना भारत दौरा यह कहते हुए रदद कर दिया है कि यह जरूरी है कि वह देश में रहे जिससे वह वायरस के खिलाफ घरेलू प्रतिक्रियाओं पर ध्यान केन्द्रित कर सके। श्री जानसन ने कहा कि संक्रमण जिस तेजी से फैल रहा है वह बहुत ही दूखी करने वाला और चिन्ताजनक है। उन्होनें कहा है कि देश के अस्पतालों पर महामारी का सबसे ज्यादा दबाव है। श्री जानसन ने देश वासियो ंसे अपील भी की है िकवे घर से काम करने के नियमों का कडाइ्र से पालन करें।