जानियें आप का जिला है कौन से स्थान पर
लखनउ। जनशिकायतों के निस्तारण को प्रभावी रूप् से लागू करने के लिए योगी सरकार ने सभी जिलों को रेंैकिंग देने का निर्णय लिया था जिससे जहां उन्हें अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके वही जो जिले जहां पहले से अच्छा कार्य हो रहा था उन्हें और भी अच्छा करने के लिए उत्साहित किया जा सके।
मुख्यमंत्री योगी के इसी योजना पर काम करते हुए आज जिनशिकायतों के निस्तारण में जिलों की रैंकिंग की घोषणा की गयी। आइये हम बतातें हैं इस रैकिंग मंें किस जिले ने बाजी मारी तो कौन रहा फिसडडी। शुक्रवार को जारी रैकिग में अमेठी, उन्नाव, फरूखाबाद, महोबा, शामली तथा हमीरपुर ने पूरे प्रदेश को आइना दिखाते हुए संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त करते हुए बडे बडे और महत्वपूर्ण जनपदों के लिए एक मिसाल कायम किया। वही बात की जाये इन महत्वपूर्ण जनपदों की तो राज्य के 75 जिलों में राजधानी लखनउ को बेहद ही शर्मनाक स्थिति 51वीं रैकिंग प्राप्त हुयी है।
इसी तरह जनपद गोण्डा और बारबंकी को संयुक्त रूप से 21वीं रैकिंग, श्रावस्ती को 16वीं, सुल्तानपुर को 29वीं, बलरामपुर को 31वीं। योगी आदित्यनाथ के लिए सबसे महत्वपूर्ण जनपद अयोध्या ने तो ओर भी निराश करते हुए 59वीं रैकिंग हासिल की है। इसी तरह बहराइच और सीतापुर को संयुक्त रूप् से 64वीं रैकं मिली है। इसी तरह सतंकबीर नगर को 7वीं, हरदोई और हापुड को संयुक्त रूप् से 8वीं, प्रतापगढ, रामपुर, रायबरेली तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र और धर्मनगरी काशी को संयुक्त रूप् से 10वीं रैकिंग हासिल हुयी है।
सबसे निराशाजनक हाल तो सबसे बडे और महत्वपूर्ण जनपद आगरा और प्रयागराज का रहा जिन्होनें संयुक्त रूप् से इस रैकिंग का अतिंम स्थान प्राप्त करते हुए राज्य में अपनी शर्मनाक उपस्थिति दर्ज करायी है।