कैरियर/जॉब

वनपाल और वनरक्षकों के 1128 पद हैं रिक्त, जानिये कैसे करना है आवेदन

Written by Vaarta Desk

राजस्थान के वन विभाग में वनरक्षकों ओर वनपाल के 1128 रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रकिं्रया पूरी करने की जिम्मेदारी राजस्थान कर्मचारी आयोग ने शुरू की है। यहां यह भी बताना आवश्यक है कि राजस्था कर्मचारी चयन आयेाग ने इस पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन की तिथि को बढाकर अब 22 जनवरी 2021 कर दी है। इनमंें वनरक्षक के 1041 तथा वनपाल के 87 पद रिक्त हैं।

आयोग ने इन पदो के लिए आवेदन की प्रकिया केा आनलाइन रखा है जिनके लिए आवेदक को एसएसओ डाट राजस्थान जीओवी डाट इन पर जाकर आवेदन करना होगा। आयोग ने इस बात को भी स्पष्ट किया है कि यदि आवेदन पत्र में कोई संशोधन या फिर सुधार करना है तो आवेदक को अतिंत तिथि के सात दिनेां के भीतर ही इसे निश्चित धनराशि जमा कर करना होगा अन्यथा की स्थिति में आवेदन निरस्त हो सकता है।

वनरक्षक पद के लिए आवेदक को दसवीं तथा वनपाल के लिए बारहवी पांस होना अनिवार्य है। तथा वनरक्षक के लिए आवेदक की आयुसीमा 18 से 24 तथा वनपाल के लिए 18 से 40 निर्धारित की गयी है। आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग और ईडब्लूएस के लिए 450 रूप्ये, नान क्रीमीलेयर ओबीसी तथा एमबीसी के लिए 350 रूप्ये तािा एससी एसटी के लिए 250 रूप्ये रखी गयी है।

विस्तुत जानकारी ओैर आवेदन करने से पूर्व विभाग की अधिकृत वेबसाइट का अवलोकन अवश्य करें।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: