डाटा इन्ट्ी आपरेटर, सिस्टम विश्लेषक, वरिष्ठ प्रोगामर तथा सिस्टम प्रबधंक के 159 रिक्त पदो को लेकर पश्चिम बंगाल की कोलकाता हाईकोर्ट ने अधिसूचना जारी की है। इन पदो हेतु आनलाइन आवेदन हाईकोर्ट के अधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो चुके है।
इन पदों पर आवेदन की अतिंम तिथि आगामी 27 जनवरी निर्धारित की गयी है। पदों के विवरण के सम्बध में बताया गया है कि डाटा एन्ट्ी आपरेटर के लिए 153, सिस्टम एनालिस्ट के 03, वरिष्ठ प्रोग्रामर के 01 तथा सिस्टम प्रबधंके के कुल 02 पद रिक्त है। इसी तरह आयुसीमा के बारे में डाटा एन्ट्ी आपरेटर के लिए 18 वर्ष से 40 वर्ष, सिस्टम एनालिस्ट के लिए 26 से 40, वरिष्ठ प्रोग्रामर के लिए 31 से 45, सिस्टम प्रबध्ंाक के लिए 31 से 45 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की गयी है।
डाटा एन्ट्ी आपरेटर के लिए प्रश्चिम बंगाल बोर्ड आफ सेकेन्डरी एजूकेशन या उसके समकक्ष किसी सरकारी मान्यता प्राप्त परिषद या बोर्ड या संस्थान से माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और किसी मानयता प्राप्त संस्थान से कम्पयूटर एप्लीकेशन मे ंएक वर्ष का डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चािहए। टाइपिग में प्रतिघंटे 8000 शब्द की गति भी होनी अनिवार्य है।
इसी तरह सिस्टम एनालिस्ट के लिए इन्जीनियरिंग/टेक्नालोजी में स्नातक की डिग्री या सूचना प्रौद्यौगिकी मे ंस्नातक की डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री या इसके समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होना चाहिए साथ ही प्रोग्रामिंग या साफटवेयर डेवलेपमेंट मे ंपाचं वर्ष का अनुभव भी आवश्यक है।
वरिष्ठ प्रोग्रामर के लिए इन्जीनियरिंग/टेक्नालाजी में स्नातक की डिग्री या सूचना प्रौद्यौगिकी में स्नातक डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्ूयटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री या इसके समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होनी चाहिए। प्रोग्रामिंग या साफटवेयर डेवलेपमेंट में 10 वर्ष का अनुभव भी वांिछंत है।
इसी तरह सिस्टम प्रबधंक के लिए इन्जीनियंरिंगं/टेक्नालाजी मे स्नातक की डिग्री या सूचना प्रौद्यौगिकी मे स्नातक की डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर एप्लीकेशन मे ंमास्टर डिग्री या इसके समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होनी चाहिए। साथ ही प्रोग्रामिेंग या साफटवेयर पैकेजिंग कस्टमाइजेशन में कम से कम 10 वर्ष क अनुभव भी अनिवार्य है।
इन पदो हेतु आवेदन विगत 11 जनवरी से आरम्भ हो चुके है आवेदक केा आवेदन से पहले हाईकोर्ट की अधिकारिक वेबसाइट कोलकाता हाईकोर्ट डाट जीओवी का गहराई से अध्ययन भी कर लेना चाहिए।