उत्तर प्रदेश कैरियर/जॉब गोंडा शिक्षा

अजय कुमार मिश्रा को भौतिकी में पीएच.डी.की डिग्री हेतु संस्तुति

भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो जितेंद्र सिंह के निर्देशन में किया है शोध

गोंडा। राजा रघुराज सिंह पी जी कालेज गोंडा में भौतिकी गेस्ट फ़ैकल्टी के रूप में कार्यरत अजय कुमार मिश्र को डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या द्वारा पीएच-डी की उपाधि की संस्तुति प्रदान की गई ।

ज्ञातव्य हो कि अजय मिश्रा ने स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज गोंडा के भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो जितेंद्र सिंह के निर्देशन में ‘’डी एफ टी स्टडी ऑफ़ काईरल एंड एकाईरल लिक्विड क्रिस्टल मॉलिक्यूल’’ टॉपिक पर अपना शोध किया था आज विश्वविद्यालय मुख्यालय पर संपन्न हुये वाईवा में पीएच-डी में डिग्री प्रदान करने की संस्तुति प्रदान की गई ।

प्रो सिंह ने बताया कि इस शोध के माध्यम से मॉलिक्यूल के नॉन लीनियर व्यवहार के बारे में जानकारी प्राप्त होगी ।मनकापुर तहसील के पूरेसीर, मल्हीपुर गांव निवासी अजय मिश्र इस उपाधि का श्रेय अपने शोध निर्देशक प्रो जितेंद्र सिंह ,अपने पिता कपिलेश्वर मिश्रा, अग्रज अनिल मिश्रा , विपिन मिश्रा व डॉ विनय मिश्रा को देते हुए शोध कार्य के दौरान सहयोग करने वाले सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर परीक्षक के रूप में डी ए वी कालेज लखनऊ के प्राचार्य प्रो.राजीव कुमार त्रिपाठी , असिस्टेंट प्रो संतोष कुमार श्रीवास्तव , अवनीश कुमार मिश्रा ने अजय मिश्रा को डॉ अजय मिश्रा बनने की बधाई दी

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: