डीएम,एसपी व सीडीओ ने समाधान दिवस के अवसर पर कोतवाली मनकापुर में सुनीं फरियादियों की शिकायतें
शिकायत रजिस्टर में शिकायतकर्ताओं का मोबाइल नम्बर दर्ज होने पर डीएम व एसपी ने लगाई फटकार
दर्जीकुआं-मनकापुर रोड को दिखा दिया गढडामुक्त, डीएम ने एसक्सईएन को लगाई फटकार
गोंडा ! शनिवार को सामधान दिवस के अवसर पर डीएम कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव, एसपी राकेश प्रकाश सिंह व सीडीओ अशोक कुमार अचानक कोतवाली मनकापुर पहुंच गए। वहां पर डीएम ने पहुंचते ही शिकायत निस्तारण रजिस्टर चेक किया तो किसी भी शिकायत के सामने शिकायतकर्ताओं का मोबाइल नम्बर दर्ज नहीं पाया गया। डीएम व एसपी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कोतवाल मनकापुर से जवाब तलब किया। बताते चलें विगत माह डीएम द्वारा समाधान दिवस में एसएचओ मनकापुर को सभी फरियादियों का मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से दर्ज करने के आदेश दिए थे। समाधान रजिस्टर चेक करने पर यह भी ज्ञात हुआ कि कई महीनों से लम्बित शिकायतों को निस्तारण नहीं हुआ है और पिछले दो माह से गोसवारा नहीं बनाया गया है। डीएम व एसपी ने निस्तारण करने तथा हर माह गोसवारा बनाने के सख्त निर्देश दिए हैं। समाधान दिवस में मासूक अली, नीलम बलमती, राधेश्याम आदि ने डीएम व एसपी के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं। डीएम ने सम्बन्धित क्षेत्र के पुलिस व राजस्व अधिकारियो को निस्तारण करने के निर्देश दिए। फरियादियों की शिकायतें सुनने के बाद उन्होने राजस्व अधिकारियों से पेन्डेन्सी के बारे में पूछा और सख्त चेतावनी दी कि आय, जाति, निवास, पेंशन, वरासत आदि के जो भी मामले लम्बित हों उनका निस्तारण अतिशीघ्र कर दें। उन्होने कहा कि पैमाइश आदि मामलों में आवेदक को दिए गए समय पर जरूर पहुंचे और यदि किसी भी प्रकार की दिक्कत हो हर थानों उनके द्वारा गठित टास्फोर्स का सहयोग लें। इसके बाद उन्होने निर्देश दिए कि धान खरीद के लिए पंजीकरण करने वाले किसानों का पंजीकरण तत्काल सत्यापित कर दें जिससे किसान अपना धान समय से बेंच सकें।
थाना दिवस में जाने से पहले डीएम, एसपी व सीडीओ अचानक बजाज चीनी मिल कुन्दुरखी पहंुच गए। वहां पर डीएम के पहंुचने से हडकम्प मच गया। डीएम ने पहंुचते ही अपनी गाड़ी तौल कांटे नम्बर 3 पर खड़ी करा दी और उसका वजन कराकर दूसरे कांटे संख्या 04 पर भी वजन कराया तो तौल सही पाई गई। इसके बाद डीएम ने बांट रखवाकर कांटे की तौल का जायजा लिया और बांटों की खरीद व प्रमाणन रसीद भी चेक की। उन्होने चीनी मिल के जीएम को सख्त निर्देश दिए कि वे लगातार किसानों की पर्ची के इन्डेन्ट भेजते रहें जिससे किसानों को समय से गन्ना पर्ची मिले और वे अपना गन्ना बेंच सकें। उन्होने यह भी निर्देश दिए कि बजाज चीनी मिल के जो भी क्रय केन्द्र गांवों में लगे हैं वहां पर किसी भी दशा में घटतौली आदि की कोई शिकायत न आने पावे। इसेके बाद अधिकारियो ने दर्जीकुआं से मनकापुर रोड जिसे लोक निर्माण विभाग द्वारा शत-प्रतिशत गड्ढामुक्त दिखा दिया गया है, का भी निरीक्षण एक्सईएन के साथ किया। निरीक्षण में सड़क पूरी तरह गड्ढायुक्त मिली। डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए वहीं पर एक्सईएन पीडब्लूडी से जवाब तलब किया और चेतावनदी दी कि फर्जी आंकड़ेबाजी न करें बल्कि युद्धस्तर पर कार्य कराकर सड़क को गड्ढामुक्त कराकर रिपोर्ट दें। उन्होने कहा कि पन्द्रह दिन वे सड़क का फिर निरीक्षण करेगें उससे पहले सड़क गड्ढामुक्त हो जानी हो चाहिए।
हमारा खिलाड़ी हमारा गौरव के तर्ज पर तिरंगे के साथ रवाना होगी गोंडा टीम
गोण्डा ! लखनऊ के चौक स्टेडियम में दिनांक 19 से 21 अगस्त को आयोजित हो रही फर्स्ट सेंट्रल जोनल सब जूनियर, जूनियर, जूनियर कैडेट व सीनियर बालक बालिका ताइक्वांडो प्रतियोगिता हेतु जनपद गोंडा के ताइक्वांडो खिलाड़ियों का चयन गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन की देखरेख में किया गया जिसमें निर्णायक मंडल में देवेंद्र शर्मा, संदीप चौहान, अरुण चंद्र नागर, व सचिव प्रत्यूष राज सम्मिलित रहे ।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले चयनित खिलाड़ियों की घोषणा करते हुए गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव प्रत्यूष राज ने बताया कि सब जूनियर बालक भार वर्ग में पुष्कर, आदित्य दीप पांडे, रणवीर सिंह, मृत्युंजय शुक्ला, अनमोल शुक्ला, श्लोक मिश्रा, आयुष्मान चतुर्वेदी, निर्भय, नवलसिंह, अभिराज सिंह, हर्षित चौधरी, यशवर्धन, शिवांश मिश्रा, कुंवर कुंज, पुष्पेंद्र, वैभव द्विवेदी, अभिजीत राज, उत्कर्ष सिंह का चयन किया गया सब जूनियर बालिका वर्ग – में अंशिका मौर्य, सृष्टि द्विवेदी, वान्या पांडे, निष्ठा द्विवेदी चयनित हुई।
जूनियर बालक वर्ग में संजय कुमार,
आलोक मिश्रा, अंश सिंह, अभिरल चतुर्वेदी, पियूष राजभर चयनित हुए वहीं बालिका वर्ग में प्रेरणा मिश्रा, आंचल मौर्य, अंशिका वर्मा, वैष्णवी चतुर्वेदी, पलक तिवारी, जिया सिंह, नैना सिंह, महक मौर्य का चयन किया गया l
कैडेट बालक वर्ग में निखिल गुप्ता, आशुतोष पांडे, राज प्रताप सिंह, विशाल सिंह, अयान खान, उमंग राजभर, मनीष दिवाकर, आयुष राजभर, देवांश मिश्रा, विशाल तिवारी, कुणाल तिवारी, सार्थक मिश्रा, अभिनव सिंह का चयन किया गया वहीं बालिका वर्ग में काजल मिश्रा, आस्था तिवारी, अनन्या सिंह, स्नेह मिश्रा, श्रेया सिंह चयनित हुई l
सीनियर बालक वर्ग में मृत्युंजय सोनी, वागर्थ वत्सल, श्रवण चतुर्वेदी व बालिका वर्ग में महिमा का चयन किया गया l
उक्त चयनित टीम का कोच संदीप चौहान व मैनेजर पियूष को बनाया गया l समस्त चयनित खिलाड़ियों को गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के पदाधिकारी, खेल प्रेमियों व साथी खिलाड़ियों ने विजयी होने की शुभकामनाएं दी l
You must be logged in to post a comment.