नयी दिल्ली। लगभग दो माह से शातिंपूर्वक चल रहे किसान आन्दोलन को गणतत्रं दिवस का हंगामा कहर बन कर टुट रहा है जहां एक तरफ किसान नेताओं के विरूद्व दिल्ली पुलिस कार्यावाही कर रही है वही दूसरी ओर जिन गांव वालो ने किसानो को सरंक्षण और समथ्र्रन देकर उन्हें हर प्रकार की सहायता भी दी थी अब वे भी इनके विरूद्व हो गये है। गावंवालो ने अपना रोष व्यक्त करते हुए किसानो ंसे राजमार्ग खाली करने का अल्टीमेटम दे दिया है।
गांववालो ंको ये आक्रोश दिल्ली की सिध्ूा सीमा पर दिखाई दे रहा है जहा किसानो ंके खिलाफ गांववाले सडको ंपर उतर आये है ओर प्रर्दषन करते हुए राजमार्ग को खाली करने की मांग कर रहे है। हालाकिं मौके पर पहुची पुलिस ने इन्हें रोक रखा है और उनसे बात करने की कोशिष कर रहे है। गांववालों की भारी संख्या बैरियर के निकट किसान मजदूर सर्घष कमेटी के स्टेज को घेरे हुए हैं। वही भारी संख्या मे ंवहा पहुची पुलिस ने बैरियर लगा कर उन्हें रोकने का प्रयास कर रही है।
राष्ट्घ्वज तिरंगा लेकर पहुचें लोगों मे ंबताया जा रहा है कि गाववालों के साथ साथ हिन्दू सेना संगठन के कार्यकर्ता भी शामिल हैं जिनका कहना है कि हम इन आंन्दोलनकारियों द्वारा किये गये तिरंगे के अपमान को किसी भी सूरत में स्वीकार नही कर सकते। गावंवालों को कहना है कि आन्दोलनकारियों ने गणतत्र दिवस पर जो किया है उसे बर्दास्त नही किया जा सकता।