नयी दिल्ली। किसान कानूनो केा लेकर किये जा रहे प्रर्दशन से आजिज हो चुके गाववासियों ने जब इनका विरोध करते हुए प्रर्दशन किया तो आकं्रोशित किसानों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया। हमले में दिल्ली पुलिस का एक अधिकारी घायल हो गया हालाकिं हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है।
घटना धरना स्थल सिघूं बार्डर का है जहां धरना स्थल के आस पास के गाववासियों ने गणतत्रं दिवस हिसंा पर आक्रोशित होते हुए आज किसानों से हाईवे खाली कराने की मांग को लेकर प्रर्दशन करते हुए धरना स्थल तक पहुंच गये। गांववासी किसानेां से बात करना चाहते थे। मिल रही जानकारी के अनुसार गाववालों के धरना स्थल पर पहुचतें ही किसान उग्र हो गये ओर उन्होनें अपनी अपनी तलवारें निकाल कर गांववालो ंपर हमला बोल दिया।ं
किसानों की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने मामले को संभालने का प्रयास करते हुए गाववासियों और किसानों को समझााने का प्रयास किया लेकिन इसी बीच एक किसान ने अपने तलवार से अलीपुर के एसएचओ पर तेजी से वार कर दिया। इस हमले में एसएचओ बुरी तरह घायल हो गये जिन्हें अन्य पुलिसकर्मियोें ने तत्काल चिकित्सालय पहुचायां वही दूसरी ओर वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने तत्काल हमलावर को अपनी हिरासत में ले लिया, साथ ही गावंवालो को समझा बुझा कर वहां से हटाया। इसी बीच कुछ गांववासियों से भी पुलिस की झडप हुयी।