अज़ब ग़ज़ब पश्चिम बंगाल लाइफस्टाइल

इस महिला ने जीती ढाई करोड की लाटरी, परिवार के प्रोत्साहन पर खरीदा था टिकट

Written by Vaarta Desk

आसनसोल (पश्चिम बंगाल)। किसी सामन्य परिवार की महिला को यदि एकाएक लाख दो लाख नही बल्कि पूरे ढाई करोड की लाटरी लग जाये तो उसकी स्थिति क्या होगी आसानी से अंदाज लगाया जा सकता हैं। कुछ ऐसा ही हुआ आसनसोल की रहने वाली संगीता चैबे के साथ। संगीता ने आश्चर्य व्यक्त रकते हुए कहा कि उसने अपनी जीवन में इतने जीरों देखे ही नही थे जितने ढाई करोड में लगते है।

बताया जाता है कि संगीता के ससुर हमेशा लाटरी के टिकट खरीदते रहते है परन्तु वे आजतक कोई भी बडा ईनाम नही जीत पाये थे। लोहिणी के मौके पर जारी किये गये पंजाब सरकार के लोहडी बंपंर 2021 का टिकट खरीदा जिसकी कीमत पाचं सौ रूप्ये थी, संगीता को यह टिकट खरीदने की बात उनके ससूर ने कही थी। संगीता ने यह धनराशि पाने के लिए अपने सभी कागजात और टिकट की कापी लाटरी विभाग में जमा करा दिये हैं जहां से उन्हें यह आश्वासन मिला है कि जल्द ही उन्हें जीती हुयी राशि उपलब्ध करा दी जायेगी।

संगीता ने बताया कि उनके पति निजी तौर पर नौकरी करते है तथा वह एक बेटी और दो बेटो की मां हैं। बच्चों को क्ले माडलिगं और ड्ाईग सिखाने वाली 40 वर्षीय संगीता चैबे ने कहा है यह धनराशि इतनी बडी है जिसकी उन्होनें कभी भी कल्पना तक नही की थी, इससे वह अपने बच्चों का भविष्य संवार सकती है। यहां यह भी बताना आवश्यक हेै कि पंजाब सरकार की यह लाटरी हर वर्ष लोहिणी के मौके पर जारी की जाती है जिसे आनलाइन भी खरीदा जा सकता है। वैसे इस लाटरी को प्रत्यक्ष तौर पंजाब के हर जिले मे ंबेचा जाता है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: