सब इन्सपेक्टर, महिला सब इन्सपेक्टर तथा महिला पुलिस कर्मी के लिए रिक्त 9720 पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना पष्चिम बगाल पुलिस ने जारी कर दी है। इनमें कांन्टेबल के लिए 8632 पद तथा सब इन्सपेक्टर के लिए 1088 पद रिक्त है।
इन पदो ंके लिए इच्छुक उम्मीदवार विभाग की अधिकारिक वेबसाइट www.wbpolice.gov.in पर जाकर आवेदन करने के साथ रिक्तियों से सम्बधिंत सभी जानकारियो से अवगत हो सकते हैं। आवेदन आन लाइन तथा आफ लाइन दोनों प्रकियाओं से जारी हैं। आवेदन की अन्तिम तारीख आगामी 20 फरवरी रखी गयी है।
