गोण्डा ! डीएम मार्कण्डेय शाही ने बेसिक शिक्षा विभाग अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को वितरित किए जाने के लिए क्रय किए गए स्वेटर्स की आपूर्ति में हुई गंभीर अनियमितताओं की शिकायत का संज्ञान लेते हुए अपर जिलाधिकारी गोण्डा राकेश सिंह को जांच अधिकारी नामित किया है।
यह जानकारी देते हुए डीएम श्री शाही ने बताया कि एडीएम को प्राप्त शिकायतों के सभी बिंदुओं की विधिवत जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।