उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल शिक्षा

आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची राज्यपाल, बच्चो को वितरित किया सामग्री

Written by Reena Tripathi

लखनऊ ! सोमवार को प्राथमिक विद्यालय धावापुर क्षेत्र सरोजिनी नगर में राज्यपाल उ0प्र0 श्रीमती आनन्दी बेन पटेल का आंगनबाड़ी केंद्र को सामग्री वितरण कार्यक्रम कराया गया,

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान तथा मां सरस्वती की प्रतिमा के दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ, कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्राथमिक विद्यालय धावा पुर के कक्षा 5 के बच्चो द्वारा मंच संचालन, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा व्यायाम प्रदर्शन रहा।

राज्यपाल द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र को सामग्री वितरण, गर्भवती महिलाओं को पोषण किट कुपोषण से स्वस्थ हुए बच्चो को पुरस्कार तथा छः माह के बच्चो का अन्नप्राशन भी किया गया, राज्यपाल द्वारा विद्यालय का अवलोकन मिशन प्रेरणा, मिशन शक्ति एव चौरा चौरी महोत्सव 100 से सम्बंधित सामग्री का भी अवलोकन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, तथा अन्य गणमान्य अधिकारी, विद्यालय की प्र0 अ0 श्रीमती गीता वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यक्रम व्यवस्था में लगे शिक्षक, शिक्षक प्रतिनिधि रेखाशुक्ला व रीनात्रिपाठी तथा प्रतिभागी बच्चे उपस्थित थे।

About the author

Reena Tripathi

(Reporter)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: