गोण्डा ! मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह के आयोजन के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीडीओ श्री त्रिपाठी ने बताया कि महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह आगामी 16 फरवरी को बसन्त पंचमी के अवसर पर आयोजित होगा जिसमें जनपद के प्रमुख शहीद स्मारक स्थलों पर पूरी भव्यता एवं दिव्यता के साथ मनाया जायेगा। मुख्य कार्यक्रम जिला जेल पार्क में होगा।
सीडीओ ने कहा कि 16 फरवरी को बसन्त पंचमी के अवसर को महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन जिले के सभी शहीद स्मारकों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। जेल परिसर में जनपद स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ सुबह 10 बजे से होगा तथा शहीद स्मारक स्थल पर सायंकाल 5.30 बजे से सायंकाल 6.00 बजे तक पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन बजायी जायेगी इसकी व्यवस्था पुलिस विभाग द्वारा की जायेगी। सायंकाल 6.30 बजे से दीप प्रज्जवलन का कार्यक्रम भी किया जायेगा। पूर्वान्ह 11 बजे प्रधानमंत्री द्वारा महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह का शुभारम्भ वेबलिंक के माध्यम से किया जायेगा एवं प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से आर्शीवचन दिया जायेगा। कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की व्यवस्था सूचना विभाग द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों सहित जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण उपस्थित रहेगें।
बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी, सीएमओ डा0 अजय सिंह गौतम, सीओ आशीष शर्मा, पीडीर सेवाराम चाौधरी, बीएसए डा0 इन्द्रजीत प्रजापति सहित सम्बन्धित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.