सागर (मध्यप्रदेश)। पति पत्नी का झगडा होना तो आम बात है परन्तु इस झगडे के चलते मां अपने मासूम बेटियों को अपने ही पैरो ंसे मार डालने की हद तक कुचलें तो हैरानी वाली बात होगी। लेकिन ऐसा हुआ है और वह भी अपने आपकों प्रदेश की बेटियों के मामा कहे जाने वाले मुख्यमत्रंी के प्रदेश में।
घटना प्रदेश् के सागर जिले की है जहां से मिल रही जानकारी के अनुसार जिले के बम्हौरी ग्राम में जंयती बाई और उसका पति मोहन रहता है। बताया जाता है कि इन पति पत्नी में अक्सर झगडा होता रहता है लेकिन शुक्रवार केा हुए इस झगडे ने एक अलग ही रूप् ले लिया, पति पत्नी के बीच झगडा इतना उग्र हो गया कि जयंती बाई ने अपने अपने दो मासूम बेटियों को ही मार डालने का इरादा कर लिया। जयंती बाई ने अपनी एक वर्ष की मासूम बेटी को अपेन पैरो ंसे रोैंद डाला तो वही पास में ही दूध पी रही चार वर्ष की दूसरी मासूम के मूहं पर अपने पैर से प्रहार कर डाला।
हैरानी तो इस बात की रही कि इधर पत्नी अपने मासूम बेटियों को पैरो ंसे रोदती रही तो वही दूसरी तरफ उसका पति मोहन अपने मोबाइल से अपने बेटियों को पिटता देखकर वीडियो बनाता रहा। मामला तब सामने आया जब मोहन ने वीडिया सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। मामला पुलिस के पास पहुचा तो उसने पति पत्नी को आगे से झगडा न करने की नसीहत देकर अपना पल्ला छुडाना ही मुनासिब समझा। फिलहाल पुलिस ने दोनों से आगे से लडाई न करने की बात लिखित मे लेकर मामले को रफा दफा कर दिया। जबकि कानून की बात की जाये तो इस मामले में पत्नी पर कडी कार्यवाही की जानी चाहिए थी।