उत्तर प्रदेश गोंडा व्यवसाय

दो वाहनों की नीलामी, विकास विभाग ने मांगे आवेदन

गोण्डा ! विकास विभाग द्वारा जल्द ही दो पुुराने विभागीय वाहनों की नीलामी कराई जाएगी। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला विकास अधिकारी रजत यादव ने बताया कि वाहन संख्या यूपी 43जी0121 एवं वाहन संख्या यूपी 43/8119 कि सार्वजनिक नीलामी आगामी 22 फरवरी को के पूर्वान्ह 11 बजे विकास भवन सभा कक्ष में की जाएगी।

उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उक्त वाहन विकास खंड झंझरी एवं बेलसर परिसर में स्थित हैं, जिनकी उसी अवस्था में नीलामी होगी। उन्होंने बताया कि इसके संबंध में विस्तृत जानकारी जिला विकास अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: