अपराध मध्य प्रदेश स्वास्थ्य

गार्ड ने किया अमानवियता के हद को पार, नही मानी महिला तो बालों से पकड घसीटा 300 मीटर तक

Written by Vaarta Desk

अस्पताल प्रशासन हुआ सख्त, आरोपी गार्ड पर होगी कार्यवाही

खरगौन (मध्यप्रदेश)। जिले के जिला अस्पताल में सुरक्षा के लिए तैनात गार्ड ने एक ऐसा कारनामा कर दिया जिससे मानवता शर्मसार हो गयी है, गार्ड ने अस्पताल में आ रही एक महिला को किसी कारण रोका, महिला ने उसका कहना नही माना तो गार्ड ने महिला कें बालों को पकडकर घसीटते हुए कुछ दूर अस्पताल के गेट से बाहर निकाल दिया। मामले की जानकारी अस्पताल प्रशासन को होने पर उन्हेानें गार्ड के विरूद्व कार्यवाही किये जाने की बात कही है।

प्रकरण जिला अस्पताल खरगौन का है। बताया जा रहा है कि गुरूवार की शाम को एक महिला अस्पताल परिसर मे आ गयी उसे क्या काम था वह किस कारण आयी थी इसका पता नही चल पा रहा, फिलहाल अस्पताल की सुरक्षा में तैनात एक गार्ड ने उसे वहा से जाने को कहा जिस पर महिला ने उसका कहना नही माना जिससे तिलमिलाये सुरक्षा गार्ड ने महिला को बालों को पकडकर घसीटना आरम्भ कर दिया, वह उसे उसी तरह घसीटते हुए वहां से लगभग 300 मीटर दूर स्थित अस्पताल के गेट तक ले गया ओेर उसे वहां छोड दिया।

हैरानी तो इस बात की हुयी कि वहां पर काफी संख्या मे ंउस समय लोग भी मौजूद थे लेकिन न तो किसी ने गार्ड को रोका और न ही गार्ड ने इस बात की परवाह कि कि वहा ंपर इतने लोग मौजूद है और वह एक महिला के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार कर रहा है।

वही अस्पताल प्रषासन ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए कहा है कि किसी महिला को यदि किसी कारण बाहर करना ही है तो महिला गार्ड द्वारा ही किया जाना चहिए और फिर महिला किसी बीमारी से पीडित थी तो गार्ड को अस्पताल प्रशासन को सूचित करना चाहिए, इस तरह से किसी महिला को घसीट कर बाहर करना अमानवीय होने के साथ बहुत ही गम्भीर है। दोषी पर कडी कार्यवाही की जायेगी।

 

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: