अपराध पश्चिम बंगाल राजनीति

ड्ग तस्करी में आया इस भाजपा नेता का नाम, 100 ग्राम कोकीन के साथ पुलिस ने किया गिरफतार

Written by Vaarta Desk

विपक्ष सहित अन्य विरोधियो को मिला निशाना साधने का मौका, भाजपा नेता ने लगाया साजिश किये जाने का आरोप

कोलकाता (पश्चिम बंगाल)। यू ंतो किसी न किसी दल के नेता का आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहना आम बात है और उनके समाचार भी प्रकाशित होते रहते हैं परन्तु किसी नेता का ड्ग्स के धधें मे लिप्त होना और वह भी अपने आपको राष्ट्भक्त तथा सस्कारी बताने वाली पार्टी भाजपा का हो तो आश्चर्य होना स्वाभाविक है। ऐसे ही आरोपो ंके साथ भाजपा की एक तेज तर्रार महिला नेता को कोलकाता पुसिल ने शुक्रवार को 100 ग्राम कोकीन के साथ गिरफतार किया है। बताया जा रहा है कि उसके साथ उसका एक साथ और सुरक्षा कर्मी भी था। भाजपा नेता के ड्ग्स तस्करी मे नाम आने से जहंा विपक्षियो के चेहरे हरे हो गये है वही उन्होनें भाजपा पर कई तरह से निशाना भी साघना आरम्भ कर दिया है।

कोलकाता पुलिस से मिल रही जानकरी के अनुसार भाजपा की तेजतर्रार युवा महिला नेता पामेला गोस्वामी को शुक्रवार 100 ग्राम केाकीन के साथ गिरफतार किया गया है। जिस कार से कोकीन बरामद की गयी है उसमें पामेला के साथ उनका एक दोस्त प्रविर डे के साथ उनका एक सुरक्षाकर्मी भी सवार था। बताया जाता है कि पामेला भाजपा की युवा मोर्चा की प्र्यवेक्षक तथा हुगली जिले की महासचिव पद को शुशोभित कर रही है। बरागद कोकीन पामेला के बैग के साथ कार के अन्य कई हिस्सो ंसे अलग अलग बरामद की गयी है जिसे 100 ग्राम बताया जा रहा है तथा उसकी कीमत लगभग कई लाख रूप्ये हो सकती है।

मिल रही जानकारी के अनुसार ये गिरफतारी उस समय की गयी जब न्यू अलीपुर रोड पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक ये गिरफतार मुखबिर से मिली उस सूचना के आधार पर की गयी है जिसमें बताया गया था कि भाजपा की ये नेता अपने एक साथी के साथ किसी को ड्ग्स सप्लाई करने जा रही है। बताया जाता है ेिक पामेला भाजपा में शामिल होने से पहले प्रसिद्व माडल थी जिसके बाद उन्होनें एयर होस्टेज का भी काम किया तथा उसके बाद टेलीवीजन एक्ट्ंेस भी रह चुकी है।

भाजपा नेता पामेला गोस्वामी के ड्ग्स केस मे ंफसने से जहां भाजपा बैकफुट पर नजर आ रही है वही बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी के साथ साथ अन्य विपक्षी दलो के जैसे संजीवनी मिल गयी है, उनहोनें पामेला मामले को लेकर भाजपा पर निशाना साधना आरम्भ कर दिया है। हालाकि इस गिरफतारी पर बंगाल की वरिष्ठ भाजपा नेता तथा महिला सांसद लाकेट चटर्जी ने कहा है कि पामेला एक युवा और तेज तर्रार महिला नेता है यदि उन्होनें कुछ गलत किया है तो कानून अपना काम करेगा।

लेकिन टीएमसी सहित अन्य विपक्षियों ने निशाना साधते हुए टीएमसी के सौगत राय ने कहा है कि भाजपा में ऐसे आपरधिक छवि वाले नेताओं की भरमार है अभी कुछ ही दिन पहले एक भाजपा नेता को बाल तस्करी मामले में भी लिप्त होना पाया गया था और अब भाजपा की एक नेता ड्ग्स मामले में शामिल पायी गयी है। इसी तरह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तथा पूर्व मुख्ंयमंत्री दिग्विजय सिह ने भी निशाना साधते हुए कहा है कि जिस तरह से युवा कलाकारों मे ंजहरीले नशे का प्रयोग बढ रहा है यह वाकई चिन्ता का विषय है। ऐसे मे ंभाजपा को सोचना चाहिए कि ऐसे युवक युवतियों को पद पर रखना चाहिए या नही।

विरोधी नेताओ द्वारा भाजपा पर लिखित या मोैखित हमले ही नही किये जा रहे है भाजपा विरोधी पामेला के साथ भाजपा के बडे नेताओ ंजैसे तेजस्वी सूर्या, दिलीप घोष, कैलाश विजयवर्गीय की फोटो को भी धडल्ले से शेयर कर उस पर अपने कमेण्ट लिख रहे है। विरोधियों के हमले के बीच पामेला की मां मधुचन्द्रा गोस्वामी ने अपनी बेटी के बारे में बताया कि मेरी बेटी निर्दोश है उसे साजिश के तरह फंसाया गया है। पामेला की मंा ने कहा कि पामेला केा यह तक नही पता कि कोकीन होती क्या है। मेरी बेटी बहुत ही अच्छी है वह गलत नही हो सकती। वही पामेला गोस्वामी की जब न्यायालय में पेश किया गया तो उन्होनें अपना बचाव करते हुंए कहा उन्हे साजिश के तहत फंसाया गया है। मामले की जांच सीआईडी से कराया जाना चाहिए।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: