लखनऊ ! प्राथमिक विद्यालय स्कूटर्स इण्डिया में शिक्षक संकुल, कुरौनी, लखनऊ की माह फरवरी की मासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डा. पवन सचान, डाइट प्राचार्य लखनऊ उपस्थित रहे।
गोष्ठी में संतोष मिश्रा, डी.सी. लखनऊ, शिव नन्दन सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी, राकेश सिंह, ग्राम प्रधान तथा डाइट मेन्टर्स, एस.आर.जी., ए.आर.पी. एवं न्याय पंचायत के सभी प्रधान अध्यापकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
दीप प्रज्वलन के साथ बैठक का आरम्भ करने के पश्चात शिक्षक संकुल द्वारा मिशन प्रेरणा प्रेरक विद्यालय की कार्य योजना और 01 मार्च से विद्यालय के खोले जाने के पूर्व की तैयारी आदि पर विस्तृत जानकारी दी गयी। ए.आर.पी. संध्या द्विवेदी के द्वारा ज्ञानोत्सव एवं शिक्षा चैपाल की जानकारी सझा की गयी। न्याय पंचायत के कुछ प्राथमिक विद्यालय का भी प्रस्तुतिकरण हुआ।
इसके उपरान्त प्रेरक अभिभावकों एवं प्रेरक बच्चों को भी सम्मानित किया गया। उपस्थित प्रधान अध्यापकों ने अपने विचार साझा किये और अपने-अपने विद्यालयों को प्रेरक बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अन्त में डाइट प्राचार्य ने अपने विचारों द्वारा शिक्षकों को प्रेरित किया कि वे अपने विद्यालय के बच्चों को प्रेरणा लक्ष्य की प्राप्ति शीघ्र प्राप्त कराना सुनिश्चित करें एवं अपने ब्लॉक/जनपद को प्रेरक ब्लॉक/जनपद बनाने में अपना योगदान दें।
कार्यक्रम के समापन शिक्षक संकुल द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किया गया।