मण्डल मुख्यालय पर विश्वविद्यालय के स्थापना की भी की गयी घोषणा
लखनउ। प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार को अपना बजट पेश करते हुए छात्रो ंसहित आम जन को कई सुविधायें देने का एलान किया जिसमें प्रमुख है पात्र छात्रो को लैपटाप के साथ प्रत्येक मण्डल मुख्यालय पर विश्वविद्यालय की स्थापना तथा प्रत्येक गावं में जिम के साथ खेल मैदान की व्यवस्था।
सोमवार को प्रदेश की योगी सरकार ने अपने कार्यकाल का चैथा बजट पेश किया। इस बजट में जहां योगी सरकार ने जहां छात्रो ंको सुविधाये उपलब्ध कराने का एलान किया वही युवाओं को खेल मैदान के साथ जिम की भी सुविधा देने की बात कही। महत्वपूर्ण घोषणा शिक्षा के क्षेत्र को लेकर रही जिसमें सरकार ने बडी घोषणा करते हुए कहा कि आगामी समय में प्रत्येक मण्डल मुख्यालय पर एक विश्वविद्यालय जरूर होगा
प्रदेश के मुख्यमत्रंी आदित्यनाथ योगी ने बजट पेश करने के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता मे बताया कि हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के योग्य और मेघावी छात्रों को उनके पढाई में सहयेाग के लिए लैपटाप देने का निर्णय लिया है। ये लैप्टाप मुख्यमत्रंी अभ्यूदय योजना के तहत छात्रों को प्रदान किये जायेगे। इसी तरह जिन मण्डल मुख्यालय पर विश्वविद्यालय नही है उन सभी मुख्यालयो ंपर आगामी समय में एक विश्वविद्यालय जरूर स्थापित कर दिया जायेगा। योगी आदित्यनाथ ग्रामीण युवाओं को तरजीह देते हुए कहा कि प्रदेश के सभी गांवों में ओपन एअर जिम तथा खेल मैदान दिया जायेगा जहां प्रतिभावान खिलाडियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा।