अपराध उत्तर प्रदेश राजनीति शिक्षा

स्वामी चिन्मयानन्द एक बार फिर हो रहे हाईलाइट, गम्भीर जली अवस्था में मिली उनके कालेज की छात्रा

Written by Vaarta Desk

इसी कालेज की छात्रा ने लगाया था चिन्मयानन्द पर रेप का आरोप

शहजहांपुर। पूर्व केन्दीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानन्द सहित उनका एस एस कालेज एक बार फिर मीडिया की सुर्खिया बटो रहा है। जहां पिछली बार स्वामी के इसी कालेज की एक छात्रा ने उन पर रेप का आराप लगाया था वही इस बार सुखिर्या ये है कि उनके इसी कालेज की एक छात्रा गम्भीर अवस्था मे ंजली हुए पुलिस केा मिली है। मामले मे जहां पुलिस छानबीन कर रही है वही कालेज प्रबंधन पुलिस का पूरा सहयोग करने की बात कह रहा है।

बतातें चलें कि शहजांपुर मे ंस्वामी चिन्मयानन्द का एस एस कालेज संचालित होता है। सोमवार को इसी कालेज की एक छात्रा कालेज के बाहर गम्भीर रूप से जली हुयी अवस्था में पुलिस को मिली। घायल छात्रा बीए द्वितीय वर्ष की बतायी जा रही है। जिले के नगरिया मोडक े पास मिली छात्रा की सूचना पुलिस केा स्थानीय क्षेत्रवासियो ंने दी जिस पर वहां पर पहुची पुलिस ने छात्रा को मेडिकल कालेज मे ंभर्ती करा मामले की छानबीन में लग गयी है। पुलिस के मुताबिक छात्रा अपने साथ हुयी घटना के बारे मे ंफिलहाल कुछ बता नही रही।

मामले पर कांट निवासी छात्रा के पिता ने बताया िकवह अपनी बेटी को स्वयं प्रत्येक दस या फिर पन्द्रह दिन पर लेकर आते है। सोमवार की सुबह भी वही बेटी को लेकर आये थे और कालेज छोडकर वापस चले गये थे। उनहोनें कहा कि दोपहर लगभग तीन बजे वह जब बेटी को लेने कालेज आये तो वह उन्हें वहां नही मिली, उन्होनें उसे काफी देर खोजबीन की लेकिन वह उन्हें नही मिली इसी बीच थाना तिलहर के नगरयिा मोड से एक व्यक्ति का फोन आया जिसने बताया कि उनकी बेटी वहां पर जली हुयी अवस्था में पडी है।

घटना पर एसपी एस आनन्द ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रा के पिता ने तहरीर दी है परन्तु किसी पर आरोप नही लगाया है वही छात्रा अपने साथ घटी घटना पर कुछ भी बोल नही रही। वही एस एस कालेज के प्रधानाचार्य डा0 अवनीश मिश्र ने बताया कि उनके कालेज की छात्रा के साथ हुयी दुर्घटना की जानकारी उन्हें भी मिली है। प्रशासन जो भी जानकारी चाहेगा उनके साथ पूरा सहयोग किया जायेगा।

घटना पर सवाल यह खडा होता है कि आखिर स्वामी चिन्मयानन्द के कालेज में इस तरह के विवादास्पद क्त्य आखिर क्यों सामने आ रहे हें। कही न कही तो विद्यालय मे कुछ तो गडबड है जिसकी उच्चस्तरीय जाचं होनी चाहिए जिससे मासूम छात्र छात्राओं का भविष्य बरबाद होने से बच सके।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: