अपराध उत्तर प्रदेश शिक्षा

खेत में मिला अपहत बच्चियों में से एक का शव, गम्भीर घायल अवस्था मेें मिली दूसरी बहन

Written by Vaarta Desk

सोमवार को मदरसे में पढने जाते समय किया गया था अपहरण

कांट (शहजहांपुर)। पांच वर्ष की मासूम बच्चिायों को पहले तो अपहरण ओैर फिर उनमे ंसे एक की हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आते ही जिले के पुलिस अपराधियों की धर पक डमें लग गयी है। जहां पुलिस मृत बच्ची के पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही है और गम्भीर घायल उसकी बहन को मेडिकल कालेज ममें भर्ती करा दिया है वही इस बात से भी इन्कार नही कर रही कि संभव है बच्चियो का रेप करने के लिए ही उनका अपहरण किया गया हो।

घटना थाना क्षेत्र कांट का है जहंा की दो मासूम बच्चिायां अपने घर के पास ही स्थित एक मदरसे मे ंपढने जाया करती थी, हमेशा की तरह ये दोनों बच्च्यिां सोमवार को भी मदरसे मे ंपढने गयी थी परन्तु देर शाम जब वे वापस नही लौटी तो उनके परिजन उन्हे ढुढने निकले। काफी खोजने के बाद भी जब बच्चियों को कही पता नही चला तो पुलिस केा सूचना दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुच कर अपने तरीसे से खोजबीन आरम्भ की तो गावं से कुछ ही दूरी पर एक खेत में एक बच्ची का शव बरामद हुआ, बरामद शव के पूरे शरीर पर बहुत ही धारदार हथिार से मारे जाने के निशान थे। बताया जाता है कि बच्ची के मूहं से खून का प्रवाह उस समय भी जारी था जिससे अंदाला लगाया जा रहा है कि उसके साथ बुरी तरह क्रूरता की गयी है।

वही पुलिस को थोडी ही देर बाद मृत बच्ची की चचेरी बहन वहां से कुछ ही दूरी पर मरणासन्न अवस्था में मिली जिसे अविलम्ब मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां उसका इलाज जारी है। परिजनों द्वारा इस बात से इन्कार किये जाने कि उनकी किसी से दुश्मनी है से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि बच्च्यिो ंको अपहरण उन्हें बहलाफुसला कर किया गया है और संभव है अपहरणकर्ताओं को इरादा बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने का रहा हो। घटना पर पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टतयां लग रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने बच्चियों को मरा हुआ समझकर ही छोडा है।

वही मामले पर एसपी सिटी संजय कुमार का कहना है मृत बच्ची के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता लग पायेगा। यदि गम्भीर घायल दूसरी बच्ची अपने साथ हुयी घटना की जानकारी देने की स्थिति में आ जाती है तो भी मामले से पर्दा उठ सकता है फिलहाल इस समय प्राथमिकता ये है कि घायल बच्ची को अ़च्छी चिकित्सा मिले और वह जल्द ठीक हो। हालाकि ईलाके के अपराधी प्रवृति के लोगों की धरपकड आरम्भ कर दी गयी है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: