पन्ना (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से आ रही खबर के मुताबिक हत्या के आरोप में पेशी पर आये एक शख्स को जैसे ही कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई उसने तुरंत अपने पास से निकाल कर जहर खा लिया जिसकी मौत उपचार के दौरान हो गयी।
प्रकरण सोमवार का है जब जिले के धर्मपुर थाना क्षेत्र मे वर्ष 2017 में हुयी ंएक व्यक्ति की हत्या के आरोप में आरोपित छह को एक साथ जिला एवं सत्र न्यायालय ने उम्र कैद की सजा सुनाई, आरापियों में एक युवक अनिल शिवहरे ने उसी समय अपने पास से जहर निकाल कर कोर्ट परिसर मे ंही खा लिया। कोर्ट में जहर खाने की इस घटना से पूरे न्यायालय परिसर मे ंहडकंप मच गया। न्यायालय मे उपस्थित पुलिस तथा अनिल शिवहरे के पिता ने आनन फानन में अनिल को जिला अस्पताल पहुचाया जहा उसकी नाजूक हालत केा देखकर रीवा मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया।
मिल रही जानकारी के अनुसारं देर रात अनिल की मौत हो गयी, बताया जा रहा है कि अनिल अपने परिवार में तीन भाइयों में दूसरे नम्बर पर था। अनिल की इस मौत से उसके पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ हैं। ज्ञात हो कि कोर्ट ने अनिल सहित अन्य पांच सभी आरोपियों को एक साथ उम्र कैद की सजा सुनाई थी लेकिन अनिल इस सजा को बर्दाश्त नही कर पाया और उसने इतना बडा कदम उठा लिया जिसका खामियाजा आज उसका पुरा परिवार भुगत रहा है।