अज़ब ग़ज़ब अपराध उत्तर प्रदेश

नपुंसक पति ने अपने भाईयों से कराया पत्नी का बलात्कार, विरोध करने पर दिया तीन तलाक

Written by Vaarta Desk

लखनउ। बच्चा पैदा कर सकने में असमर्थ हुए पति द्वारा अपनी ही पत्नी को अपने दो भाईयो ंके सामने परोसने का अनोखा मामला सामने आया है। अपने साथ हो रही दरिंगदी का जब पत्नी ने विरोध किया तो उसे तीन तलाक देकर घर से ही निकाल दिया गया। पुलिस ने भी मामले पर पहले तो आंख मूदे रखा लेकिन सोशल मीडिया में मामले के वायरल होने पर विवश पुलिस ने कार्यवाही कर आरोपियों को ढुढने की बात बतायी।

मामला थाना मोहनलालगंज अन्र्तगत एक गांव का है जहां पिछले काफी समये से एक विवाहिता का उसके पति के दो भाईयों द्वारा बलात्कार किया जाता रहा हैै। हैरानी की बात तो यह है कि यह बलात्कार खुद उसका पति कराता था। बताया जाता है कि लगभग नौ वर्ष पूर्व हुयी इस शादी के बाद उन्हें एक बच्चा भी हुआ था लेकिन उसके बाद कोई बच्चा नही हुआ। काफी समय प्रतीक्षा करने के बाद नपुंसक पति ने अपनी पत्नी को अपने दो भाईयों के सामने परोसा दिया। अपनी इस प्रताणना से तंग आकर पत्नी ने विरोध शुरू किया तो शनिवार को पति ने पत्नी को बुरी तरह मारापीटा और तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।

मामले में पुलिस की लापरवाही इस कदर हावी रही कि पीडित महिला द्वारा 1090 हेल्पलाइन पर सूचना के साथ ही थाने मे ंतहरीर भी दी लेकिन किसी ने भी उसकी सूध नही ली। मामले पर लखनउ पुलिस तब जागी जब रविवार को पूरा मामला सोशल मीडिया में वायरल हुआ और डीसीपी के हस्तक्षेप के बाद मोहनलाल गंज ने मुकदमा दर्ज किया। मामले पर थाना प्रभारी मोहनलालगंज ने बताया कि पीडित महिला के दो जेठ और उसके पति के विरूद्व यौनशोषण तथा तीन तलाक देने का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियो ंके गिरफतारी के प्रयास किये जा रहे है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: