कैरियर/जॉब

इन्टर पास कर सकते हैं बिजली विभाग के इन 7000 पदो पर आवेदन, 20 मार्च हैं अतिंम तिथि

Written by Vaarta Desk

इन्टर पास अभ्यर्थियोें के लिए विजली विभाग ने बम्पर भर्ती निकाली हैं। महाराष्ट् सरकार की महाराष्ट् राज्य विद्युत वितरण लिमिटेड द्वारा अधिसूचना के अनुसार विगत 18 फरवरी से आरमभ हो चुके इन विद्युत सहायक और उपकेन्द्र सहायक के कुल 7000 पदो ंपर आवेदन की अतिंम तिथि 20 मार्च रखी गयी है। पदांें के आरक्षण की जानकारी मे बताया गया है कि विद्युत सहायक के कुल 5000 पदो ंमें सामान्य के लिए 1637, महिला के लिए 1500, भूतपूर्व सैनिक के लिए 750, लर्नर उम्मीदवार के लिए 500, खिलाडियो के लिए 250, अनुमानित 250, भूकंप से प्रभावितों के लिए 99, तथा अनाथ के लिए 14 पद आरक्ष्ति किये गये है।

इसी तरह उपकेन्द्र सहायक के 2000 पदो ंके लिए सामान्य के लिए 656, महिला के लिए 600, भूतपूर्व सैनिकों के लिए 300, लर्नर उम्मीदवारों के लिए 201, अनुमानित 99, खिलाडी के लिए 98, भूकंप से प्रभावितो के लिए 40, तथा अनाथ के लिए 6 पद आरक्षित हैं।
अभ्यर्थियों के आयु सीमा की जानकारी देते हुए बताया गया है कि इन पदों हेतु निम्मनत आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 27 वर्ष ही होगी। इसी तरह इन पदो हेतु शैक्षिक योग्यता बारहवी पास होना अनिवार्य है तथा इसके साथ सेन्टर आफ एक्सीलेंस या किसी भी मान्यता प्रापत संस्थान से नेशनल ट्ेड टे्निंग सार्टिफिकेट या दो साल का डिप्लोमा भी होना चाहिए। आवेदकों केा चयन लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा। इन पदो हेतु चयनित आवेदकों को 18000 से लेकर 27000 तक का वेतन दिया जोयगा।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: