पार्टी के दौरान बार में हुआ था पति पत्नी में विवाद
लखनउ। एक बार में पार्टी कर रहे पति पत्नी में शुरू हुआ विवाद इतना बढ गया कि हुयी हाथापाई मे ंपत्नी के कपडे तक फट गये, पत्नी चीखती हुयी अर्धनग्न हालत में ही सडक पर भागी, देर रात तक चले इस ड्ामें में पुलिस ने किसी तरह पति पत्नी को शांत कर आपस में ंसमझौता कराया।
प्रकरण गोमतीनगर के विभूतिखं में स्थित बार म्यूनिख से आरम्भ हुआ, बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात एक दम्पत्ति बार में पार्टी के लिए पहचें थे, बार मंें थोडी देर दोनेों आराम से पार्टी का आनन्द लेते रहे लेकिन थोडी ही देर बाद किसी बात पर उनमें बहस शुरू हो गयी, धीरे धीरे यह बहस हाथापाई पर आ गयी जिसमें पत्नी क कपडे तक फट गये। हैरानी तो इस बात की रही कि पत्नी अर्धनग्न हालत मे ंही बार से निकल कर पास ही एक अपार्टमंेन्ट मे ंचली गयी। बताया जा रहा है कि अपार्टमेन्ट के गार्ड ने महिला केा अपना शरीर ढकने के लिए कपडे उपलब्ध कराये। घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने देर रात तक चलें इस डा्ामें को किसी तरह दोनांें में समझौता करा मामला शांत कराया।
थाना विभूतिखंउ प्रभारी चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि रात लगभग पौने बारह बजे घटना की जानकारी मिली थी, घटना स्थल पर पहुच कर सीसीटीवी के फूटेज को खंगाला गया जिससे पूरे मामले की जानकारी मिली। प्रथम दृष्टतया महिला मानसिक रूप् से बीमार लग रही है। पति पत्नी को समझबुझाकर घर भेज दिया गया है। यदि किसी ओर से मामले की शिकातय की जाती है तो उसी अनुरूप् कार्यवाही की जायेगी।