अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

लाल खून का काला धंधा, एस सी पी एम की संलिप्तता आई सामने

खून के काले धंधे का हुआ खुलासा, पांच लोग हुए गिरफ्तार

पंद्रह के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, ब्लड बैंक इंचार्ज व एक पैथोलोजिस्ट भी है शामिल

गोण्डा। जिले में चल रहे खून के काले कारोबार का खुलासा करते हुए पुलिस ने 15 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए 5 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है ।

मामले में नामजद अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस रणनीति बनाने में जुटी है। मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जिले में इसके पूर्व एक घटनाक्रम में जिला अस्पताल में एक भर्ती मरीज से खून देने के नाम पर 7000 हजार रुपये चिकित्सालय के ही संविदा कर्मचारी, शव वाहन चालक ने ले लिया था। जिसका वीडियो वायरल होने पर उक्त कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया था। जिसकी जांच के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी गठित कर जांच सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी गई थी तभी से प्रशाशन की निगाह जिले में चल रहे इस धंधे पर लगी हुई थी।

कैसे हाथ लगे धंधेबाज

सूत्रों की माने तो रविवार को जिला अस्पताल में ही एक भर्ती मरीज को खून की आवश्यकता होने पर खून नही मिला। परिजन जब परेशान हो गए और इधर उधर भटकने लगे तभी एक लड़की ने बताया कि वह इसका जुगाड़ कर सकती है। फिर उस लड़की ने बसन्तु नाम के एक व्यक्ति को परिजनों से मिलवाया जिसने खून की राशि तय करने के बाद एक लडके को डोनेट करने के लिए भेजा। परिजनों के साथ पत्रकार भी थे जिनसे इस तरह ब्लड देने को लेकर कहा सुनी होने लगी फिर यह मामला पुलिस तक पहुंच गया।

क्या कहते हैं अधिकारी

पुलिस के अनुशार विगत सोमवार को बलरामपुर में तैनात और अतिरिक्त प्रभार जनपद गोण्डा का लिए औषधि निरीक्षक ओम प्रकाश ने तहरीर देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि उन्हें सूत्रों के द्वारा सूचना मिली थी कि दुखहरण नाथ स्थित एस सी पी एम हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में कुछ दलालो के माध्यम से खून का काला कारोबार किया जा रहा है।
जिसकी जांच निरीक्षण के लिए दोपहर करीब 2 बजे वह वहां गए थे तो देखा कि कुछ लोग ब्लड को लेकर कहा सुनी कर रहे थे। जानकारी करने पर पता चला कि बसंत पुत्र सत्य देव निवासी जिला अस्पताल के पीछे पटेल नगर कोतवाली नगर, सलाहुद्दीन पुत्र सलीम निवासी ओढाझार तुलसीपुर जनपद बलरामपुर के द्वारा एक गरीब व्यक्ति से पैसा लेकर ब्लड बेचने का अवैध काम कर रहे थे।

यह लोग द गोल्डन ब्लड नामक एक संस्थान के लोगो से मिलकर यह अवैध धंधा कर रहे है। जिनमे अलमास खान, मोहम्मद इमरान, अली इम्तियाज, कलीम कालिया, साहेबे आलम, नान्हू, सिद्धार्थ मिश्र, के के मिश्र, शव वाहन चालक चंद्र प्रकाश व अन्य अज्ञात व्यक्ति शामिल है। यह लोग संगठित रूप से मिल कर खून का अवैध कारोबार करते है।

द गोल्डन ब्लड नामक संस्थान अनाधिकृत रूप से इसका कार्य कर रही है जिसके पास ब्लड भंडारण करने का लाइसेंस नही है।

पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार

बसंत पुत्र सत्यदेव पटेल नगर कोतवाली नगर, सलाहुद्दीन पुत्र सलीम ओढझार तुलसीपुर बलरामपुर, मोहम्मद इमरान पुत्र अनवर मोहल्ला मेवातियान कोतवाली नगर, अलमास खान पुत्र मंसूर अहमद खान मेंवातियान, अली इम्तियाज पुत्र मोहम्मद शमी मोहल्ला मेवातीयान कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया है। जबकि कर्मचारी जिला अस्पताल राज कुमार चौधरी, बर्खास्त शव वाहन चालक चंद्र प्रकाश, एस सी पी एम के पैथोलोजिस्ट डॉक्टर के के मिश्र, कर्मचारी सिद्धार्थ मिश्र रहस्मयी तरीके से अभी तक गिरफ्तारी से बचे हुए है। वही अन्य नामजद कलीम कालिया साहेबे आलम का पूरा पता भी मालूम नही है।

चर्चाये कुछ इस तरह गर्म है

नगर में इस घटना को लेकर चर्चाएं भी जोरो पर है कि पुलिस इस मामले में कई जगह चूक कर रही है। जिन लोगो को पकड़ा गया है वह लाइजनर है। बड़ी मछली अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। सूत्रों की माने तो इस गोरखधंधे के तार सीधे दोनों अस्पतालों के ब्लड बैंक से जुड़े है। जिनमे कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा ही इस अवैध धंधे को फलने फूलने में मदद मिलती है।

पुलिस के हाथ वहां तक पहुंचे तो जरूर है लेकिन पुलिस ने इनको गिरफ्तार करना जरूरी नही समझा। जबकि छोटे आरोपियों को गिरफ्तार कर बडी प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा बड़ी कामयाबी दिखाने का प्रयाश किया है। जबकि बड़े आरोपियों को बचाने का प्रयाश किया जा रहा है।
इस घटनाक्रम में कई तार ऐसे है जो एक दूसरे से न जुड़ते हुए भी जबरन जोड़े गए है,जिनमे कई नाम के साथ संस्थान का नाम भी शामिल बताया जा रहा है।
देखना यह है कि पुलिस के द्वारा कब तक इस पूरे घटनाक्रम में शामिल लोगों की गिरफ्तारी कर इस गोरखधंधे का पर्दाफाश किया जाएगा।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: