अपराध उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल

दावत ए वलीमा बन गया जंग का मैदान, दो गुुटो ंजमकर किया डोगें, जग, प्लेट, गिलास ओैर जग का प्रयोग

Written by Vaarta Desk

खडी बाइकों मे भी हुयी जमकर तोडफोड, कमेटं को लेकर शुरू हुआ था हंगामा

अमरोहा। यू ंतो शादी व्याह में अक्सर किसी न किसी बात को लेकर माहौल खराब होता रहता है परन्तु इस तरह के मामले अक्सर वर पक्ष ओर वधू पक्ष के बीच होते हैं लेकिन इस मामले में एक तरह से एक ही पक्ष ने आपस मे ंमारपीट और हंगामें को अंजाम दिया।

मामला शुक्रवार को उस समय घटा जब नगर कोतवाली क्षेत्र मे ंस्थित एक बैक्वेट हाल में नगर के एक प्रसिद्व व्यवसायी के बेटो की शादी का दावत ए वलीमा चल रहा थां। बताया जा रहा है हंगामा तब आरम्भ हुआ जब चिकन कवाब के स्टाल पर खडे कुछ युवकों में आपसी कमेट शुरू हुआ। आपसी बाता कहानी होते होते विवाद इतना बढ गया कि युवकों ने स्टाल पर रखे डोगें, प्लेट, ग्लास और जग उठा उठा कर एक दूसरे पर फेंकने शुरू कर दिये, धीरे धीरे हंगामा कर रहे युवकों की संख्या भी बढती गयी ओर पूरे बैक्वेट हाल में हंगामे की स्थिति बन गयी। इस बीच हंगामा कर रहे युवको ने पार्किगं के खडी बाइकों पर भी अपना गुस्सा निकालते हुए उनमे ंभी बुरी तरह तोडफोड की।

पूरे हाल मे ंमची भगदड मे ंकार्यक्रम में मौजूद महिलाओं, बच्चों ओैर बुजूर्गो केा काफी चोटे भी आयी मगर गनीमत यह रही कि किसी को कोई गम्भीर चोट नही आयी। सूचना पर पहुची डायल 112 के वाहन से आये पुलिसकर्मियों ने हंगामे में लिप्त युवको ंको अपने डंडे के दम पर किसी तरह वहा से भगाया तब जाकर माहौल शांत हुआ। फिलहाल कोतवाल रविन्द्र सिंह ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नही मिली है यदि कोई शिकातय की जाती है तो उस पर कार्यवाही की जायेगीं।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: