उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल संस्कृति

3 मुस्लिम कन्याओं सहित 32 गरीब बेटियों के हाथ हुए पीले, समाज कल्याण मंत्री ने वर-वधुओं को दिया आशीर्वाद

धनाभाव के कारण प्रदेश के किसी भी गरीब बेटी का नहीं रूकेगा विवाह- रमापतिशास्त्री

गोण्डा ! धनाभाव के कारण प्रदेश के किसी भी गरीब व्यक्ति की बेटी के हाथ पीले होने से नहीं रहेगें। प्रदेश के हर गरीब की बेटी का विवाह प्रदेश की सरकार करा रही है। विगत 04 वर्षों में प्रदेश में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत तीन लाख से अधिक गरीब व्यक्तियों की बेटियों की शादी प्रदेश सरकार द्वारा कराई गई है और आने वाले दिनों में कोई भी ऐसा गरीब व्यक्ति नहीं बचेगा जिसकी बेटी का विवाह पैसे न होने के कारण रूका रहे। यह बातें प्रदेश के कैबिनेट मंत्री समाज कल्याण रमापति शास्त्री ने नगर पालिका नवाबगंज न्यू मैरिज हाॅल में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही।

नगर पालिका नवाबगंज कस्बे के नयू मैरिज हाल मे रविवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बत्तीस जोङे दांपत्य बंधन के सूत्र मे बंधे। कार्यक्रम मे पांच ब्लाक से युगल इसमें शामिल हुए। सूबे के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, डीएम मार्कण्डेय शाही, सीडीओ शंशाक त्रिपाठी, चेयरमैन सत्येन्द्र सिंह समेत अनेक अधिकारी और जनप्र्रतिनिधिगण इस मौके वर वधू को आशिर्वाद देने समारोह मे पहुंचे। मुख्य अतिथि श्री शास्त्री ने अपने संबोधन मे कहा की मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा प्रदेश भर के कमजोर वर्ग के बेटियों को इस योजना के द्वारा हाथ पीले कराए जाने के फैसले को समाज कल्याण विभाग बखूबी अंजाम दे रहा है।

कार्यक्रम में सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम को अविस्मरणीय बताते हुए वर वधू को सफल वैवाहिक जीवन के कुछ सूत्र अपने अनुभव के आधार पर साझा किये।

डीएम मार्कण्डेय शाही ने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सामूूहिक विवाह योजना के तहत आज 32 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया है जिसमें 03 मुस्लिम बेटियां तथा 29 हिन्दू बेटियों का विवाह कराया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा गरीबों की बेटियों के लिए 35 हजार रूपए आर्थिक सहायता के अतिरिक्त पायल, बिछुआ, टंकी, कई तरह के बर्तन, साड़ी, दूल्हे के लिए पगड़ी व दुल्हन के लिए चुनरी सहित डिनर सेट प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में हर ब्लाक से ऐसे गरीब परिवार जिनकी बेटी की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी हो और आर्थिक तंगी के कारण वे अपनी बेटी का विवाह न कर पा रहे हों, वे लोग प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत पंजीकरण कराएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना वर्तमान में सामाजिक समरसता का कार्य कर रही है। इस योजना से हर जाति, धर्म व सम्प्रदाय के लोगों को लाभ मिल रहा है तथा एक ही मण्डप में विभिन्न धर्मों के मानने वाले लोगों की बेटियों की शादियां उनकी रीति रिवाज से कराई जा रही है।

सीडीओ शंशाक त्रिपाठी ने कहा कि बेहतर आयोजन के लिए समाज कल्याण और पंचायत विभाग बधाई के पात्र है। संस्कृत महाविद्यालय के विद्वान आचार्य पण्डित मनोज पाण्डेय के वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य रीति-रिवाज से विवाह सम्पन्न हो जाने के बाद सभी अतिथियों ने मंच से नीचे हाल मे पहुंच कर फूलांे की बारिश करते हुए आशीष प्रदान किया और सभी युगलों को विभाग द्वारा दी जाने वाली उपहार सामग्रियां भी भेंट किया।

सामूहिक विवाह समारोह में समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल, सीओ महाबीर सिंह, खण्ड विकास अधिकारी इन्जिनीयर हरी ओम सिंह, सीडीपीओ रमा सिंह, मंत्री के अनुज बाबूलाल शास्त्री, रिटायर्ड प्रोफेसर डा विक्रमा प्रसाद पाण्डेय, सांसद गोण्डा के प्रतिनिधि कमलेश पाण्डेय, अनुपम मिश्रा, अशोक गुप्ता, पीआरओ वेद प्रकाश दुबे, जनार्दन प्रसाद तिवारी, कोतवाल राजेश सिंह आदि रहे।

तीन मुस्लिम कन्याओं का भी हुआ निकाह

मैरिज हाल में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे तीन मुस्लिम जोङों का भी निकाह पढाया गया। जिनमे नवाबगंज, तरबगंज और बेलसर ब्लाक के एक-एक जोङों के नाम शामिल हैं। कार्यक्रम मे नवाबगंज ब्लाक के 17, वजीरगंज के 3, तरबगंज के 4, बेलसर के 7 और मनकापुर के एक जोङे शामिल रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: