अज़ब ग़ज़ब अपराध राजस्थान लाइफस्टाइल

गजबः यहाँ तो भगवान हनुमान ओैर मुरलीमनोहर उठा रहे खाद्यान्न योजना का लाभ

Written by Vaarta Desk

पिता केसरी के साथ परिवार मे ंदिखाये गये है पांच और सदस्य

भगवान मुरलीमनाहर हैं 121 वर्ष के

भरतपुर (राजस्थान)। आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की कृपा से अपात्रों को पात्र बनाकर उन्हें योजना का लाभी देना हो या फिर फर्जी लोगो के नाम से कार्ड जारी कर खाद्यान्न का हेरफेर करने जैसा मामला तो यदा कदा प्रकाष में आता ही रहता है परन्तु देवी देवताओ ंया फिर भगवान के नाम पर फर्जी राशनकार्ड बनाकर उनसे लाभान्वित होने का मामला शायद पहली बार सामने आ रहा है। भ्रष्ट प्रणाली ने यहां हनुमान जी तथा भगवान मुरलीमनोहर के भी नाम से राशन कार्ड जारी कर दिये है और उनसे बाकायदा केरोसिन का उठान भी किया जा रहा है। मामला प्रकाश मे ंआने के बाद सोते से जागे विभाग ने जांच का रटा रटाया जवाब दे दिया है। लेकिन प्रश्न तो यह खडा होता है कि ये राशन कार्ड कैसे बन गये और इनपर कैसे राशन या फिर केरोसिन का अभी तक उठान कैसे किया जाता रहा है। जाहिर है इस तरह का घोटाला बिना अधिकारियो के मिली भगत के हो ही नही सकता। फिलहाल देखना यह है कि जांच में क्या निकल कर आता है।

ममला राजस्थान के भरतपुर अन्र्तगत रूदावल ग्राम पंचायत का है। यहां पर जारी किये गये राशन कार्ड में हनुमान जी तथा मुरली मनोहर के भी नाम है। हनुमान जी के नाम से बने राशन कार्ड में 81 वर्षीय हनुमान जी के पिता का नाम भी बाकायदा केसरी दर्ज किया गया है तथा उनके परिवार में अन्य पांच सदस्यो को भी दिखाया गया है। इतना ही नही इसी पंचायत में भगवान मुरली मनोहर के नाम से भी राशन कार्ड जारी किया गया है जिनकी उम्र हैरानी भरा 121 वर्ष दिखाया गया है। प्रारम्भिक जांच मे ंयह पता भी चला है कि इन दोनों कार्डो से बाकायदा केरोसिन का उठान भी किया जा रहा है।

ममला प्रकाष मे ंआने के बाद पूरे मामले से अपनी अनभिज्ञता जाहिर कर जनता केा बेवकूफ समझने वाला जिला प्रशासन मामले की जांच की बात कह रहा हैं। जिला रसद अधिकारी सुभाष चन्द का कहना है कि भगवान के नाम से राशन कार्ड जारी किये जाने का मामला सज्ञान में हेै

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: