नयी दिल्ली। लाकडाउन के समय आयी परेशानियों खास कर प्रवासी मजदूरों की परेशानियों को समाप्त करने के लिए मोदी सरकार ने एक बडा कदम उठाते हुए मेरा राशन एप्प लांच कर दिया है जिससे आप देश के किसी भी कोने से अपने कोटे का राशन प्राप्त कर सकते है। बताया जा रहा है सरकार का यह कदम उसकी योजना एक देश एक राशन का ही हिस्सा है। फिलहाल के लिए इस योजना का लाभ देश के 32 राज्यो ंसहित केन्द्र द्वारा शासित प्रदेशों को मिल रहा है।
विगत वर्ष 2019 में मात्र चार राज्यों में इस सुविधा की लांचिगं करते हु ए सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव सुधाशु पाण्डेय ने कहा कि दिसम्बर 2020 तक इस सुविधा का लाभ देश के केन्द्र शासित राज्यों सहित 32 राज्यो ंको मिलने लगा है। उन्होनंें यह भी बताया कि आने वाले कुछ ही समय में इस योजना का लाभ पश्चिम बंगाल, आसाम तथा छत्तीसगढ को भी मिलने लगेगा। ज्ञात हो िकइस योजना के तहत वर्तमान समय में लगभग 69 करोड लोग लाभ उठा रहे है। तथा इस योजना के तहत प्रति माह लगभग डेढ करोड लेनदेन भी हो रहे है।
कैसे काम करता है यह एप्प
यहंा यह भी बताना आवश्यक है कि मोदी सरकार द्वारा लांच किया गया यह एप्प मात्र एन्ड्ायड उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध है। इसे कोई भी लाभर्थी गूगल के प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में इन्स्टाल कर सकता है जिसमें राशन कार्ड नम्बर के साथ साथ अपना मोबाइल नम्बर भी डालना पडेगा जिसके बाद आप देश के किसी भी स्थान से अपना राशन उठा सकते है। इस एप्प की खास बात यह है कि इसमें आपको यह भी पता चलेगा कि आपने कब कब किस दुकान से कितना राशन प्राप्त किया है तथा आपको यह भी जानकारी मिल जायेगी कि आपके सबसे नजदीक कौन सी दुकान है जहा से आप अपना राशन ले सकते है।
अभी मात्र हिन्दी या फिर अ्रगेजी भाषा मे उपलब्ध इस एप्प को आगामी समय में अन्य 14 स्थानीय भाषाओं मे भी उपलब्ध करा दिया जायेगा।