अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

कोटे की सात दुकानें निरस्त, नही सुधरे तो प्राथमिकी भी होगी दर्ज

गोण्डा ! डीएम मार्कंडेय शाही ने कार्ड धारकों का राशन डकारने वाले कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। जिलाधिकारी ने 7 कोटे की दुकानें निरस्त करने की कार्रवाई की है।

जिलाधिकारी श्री शाही ने बताया कि घारी घाट मनकापुर के कोटेदार रामतेज पांडे, बैजपुर बभनजोत मनकापुर की कोटेदार सावित्री देवी, बकवा दरगाह बभनजोत मनकापुर के कोटेदार शाह अली, पंडरी जिगरिया बभनजोत मनकापुर के कोटेदार अशोक कुमार, मुबारकपुर ग्रंट बभनजोत मनकापुर के कोटेदार चंद्र प्रकाश तिवारी, सिंगार घाट बभनजोत मनकापुर की कोटेदार सरस्वती देवी तथा दुर्गागंज माझा राठ नवाबगंज के कोटेदार यदुनंदन के खिलाफ खाद्यान्न वितरण में बड़े पैमाने पर अनियमितता व भ्रष्टाचार करने की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थी। प्राप्त शिकायतों पर संबंधित एसडीएम और पूर्ति निरीक्षक से जांच कराई गई जिसमें शिकायतें सही पाई गई।

जिलाधिकारी ने बताया कि कोटेदारों द्वारा कार्ड धारकों को यूनिट के सापेक्ष कम राशन तथा पीओएस मशीन में प्रॉक्सी करके धांधली, दबंगई व मनमानी की जा रही थी। कार्ड धारकों द्वारा यह भी बताया गया कि कोटेदारों द्वारा बिना राशन दिए ही रजिस्टर अपडेट कर दिया गया। शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सभी सातों कोटेदारों की दुकाने निरस्त कर दी गई हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि खाद्यान्न वितरण में मनमानी करने वाले कोटेदार स्वतः सुधर जाएं वरना उनके खिलाफ निरस्तीकरण के साथ ही साथ एफआईआर दर्ज कराने कार्यवाही भी की जाएगी।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: