लखनऊ ! विकास खंड सरोजिनी नगर ब्लॉक सरोजनी नगर का प्रेरणा ज्ञानोत्सव प्राथमिक विद्यालय धावा पुर में प्रधान अध्यापिका गीता वर्मा के निर्देशन में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी उपस्थित रहे, विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान माती संगीता अवस्थी राकेश सिंह ग्राम प्रधान स्कूटर इंडिया उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि उमेश द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, उच्च प्राथमिक विद्यालय नटकुर के बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत गाया। अन्य कई विद्यालय के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसमें मुख्य रुप से प्राथमिक विद्यालय शिवपुरा के छोटे बच्चों ने… मम्मी पापा का प्यार नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें सभी का मन मोह लिया
वहीं प्राथमिक विद्यालय राम चौरा के बच्चों ने प्रेरणा गीत के द्वारा सभी को प्रेरणा लक्ष्य और उद्देश्यों को याद कराया।इस अवसर पर प्रेरक बच्चो के लिए मिशन प्रेरणा लक्ष्य पर आधारित क्विज कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही,
विद्यालयों में जिन लोगो ने सहयोग और दान किया उन सभो को खंड शिक्षा अधिकारी शिव नन्दन सिंह द्वारा सम्मान किया गया, प्रेरक बालक एव बालिका सम्मान, वरिष्ठ शिक्षक सम्मान, एव प्रेरक शिक्षक सम्मान भी किया गया, अंत मे प्राथमिक विद्यालय धावा पुर की प्रधानाध्यापिका गीता वर्मा द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर सभी ए आर पी, सरोजिनी नगर, शिक्षक प्रतिनिधि रीना त्रिपाठी, जिला एवं शिक्षिका रीमा वर्मा ,विकास खण्ड सरोजिनी नगर के नोडल संकुल शिक्षक, प्रधानाध्यापक ,इंचार्ज अध्यापक , बच्चे, अभिभावक एव विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान माती संगीता अवस्थी, ग्राम प्रधान स्कूटर्स इंडिया राकेश सिंह , सी आर पी एफ के वरिष्ठ अधिकारी असिस्टेंटकमांडेंट आर पी यादव , जो समय-समय पर बच्चों को कंप्यूटर तथा अन्य सहयोग राशि प्रदान करते रहते हैं उपस्थित रहें।
खण्ड शिक्षा अधिकारी सरोजिनी नगर शिवनंदन सिंह द्वारा सभी का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में काया कल्प, मानव सम्पदा, लिंग संवेदीकरण, परिवर्तित कक्षा कक्ष आदि विषयों पर ARP द्वारा चर्चा की गई।
प्राथमिक विद्यालय धावापुर को उच्च प्राथमिक विद्यालय अर्जुनगंज की वंदिता सिन्हा और उनके पति ए बी लाल द्वारा अचल ग्रीन एंपायर के सहयोग से रंग-बिरंगे पौधों को सुंदरीकरण हेतु दान किया गया। अंत मे मिशन प्रेरणा शपथ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में प्रेरक अभिभावक सम्मान दिए गए। शिक्षक प्रतिनिधि रीना त्रिपाठी ने सभी शिक्षकों को अपना विद्यालय और अपना ब्लॉक प्रेरक बनाने कि इस शपथ में उपस्थित सभी शिक्षकों द्वारा विद्यालय क्रियान्वयन हेतु आश्वासन दिलाया।
You must be logged in to post a comment.