सरोजनी नगर (लखनऊ) ! बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत विद्याज्ञान स्कूल शैक्षिक वर्ष 2019-20 में प्रवेश हेतु प्रारम्भिक लिखित परीक्षा रविवार 9 दिसंबर को आयोजित की जा रही है| प्राथमिक विद्यालय स्तर पर बेसिक शिक्षा विभाग लखनऊ के विकासखंड सरोजनी नगर में बच्चों के मार्गदर्शन हेतु निशुल्क कक्षाओं का आयोजन किया गया |
खंड शिक्षा अधिकारी सरोजनी नगर शिवनंदन सिंह द्वारा प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर चयनित विद्यालय में 6 दिसंबर को विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले बालक और बालिकाओं को उनके शिक्षकों सहित विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान कराया गया| विद्या ज्ञान स्कूल 9 दिसंबर को प्रारंभिक लिखित परीक्षा आयोजित कर आ रहा है इस परीक्षा में विद्यार्थी किसी प्रकार की कठिनाई का अनुभव ना करें इस हेतु ,खंड शिक्षा अधिकारी सरोजिनी नगर के प्रयास से सह समन्वयक विनोद गुप्ता के नेतृत्व में इन कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है ,यह कक्षाएं पूरी तरह निशुल्क मार्गदर्शन कक्षाएं हैं|
खंड शिक्षा अधिकारी शिवनंदन सिंह ने बताया कि नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु भी संकुल स्तर पर इस तरह की निशुल्क कक्षाओं का आयोजन शीघ्र ही किया जायेगा, जिससे बच्चों को उचित ज्ञान और निशुल्क कोचिंग दी जा सके और बच्चे बिना किसी कठिनाई के प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग करके सफलता प्राप्त कर सकें सरोजनी नगर ब्लाक के न्याय पंचायत बंथरा, कुरोनी मौदा , पिपरसंड, अमावा ,माती, बिजनौर, कल्ली पश्चिम, घुसलकला, युसूफ नगर, लतीफ नगर और अमावा सभी न्याय पंचायत में निशुल्क मार्गदर्शन कक्षाएं संचालित की गई |
न्याय पंचायत माती में सह समन्वयक विनोद गुप्ता ने बताया की इस प्रकार की कक्षाओं के आयोजन से गरीब बच्चे जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही पिछड़ी हुई है अर्थात जिनकी वार्षिक आय एक लाख से कम हो , के मेधावी विद्यार्थियों को एक मजबूत संबल मिलेगा | जैसा की आप सबको विदित है शिव नाडर फाउंडेशन द्वारा बुलंदशहर एवं सीतापुर में स्थापित विद्याज्ञान स्कूल के माध्यम से उत्कृष्ट आवासी शिक्षा नितांत निशुल्क उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई है | इन ग्रामीण प्रतिभाओं को गांव और ब्लॉक स्तर से निकाल कर उचित माहौल प्रदान करने का प्रयास खंड शिक्षा अधिकारी शिवनंदन सिंह सरोजनी नगर द्वारा किया गया जो काफी सराहनीय है| नवोदय प्रवेश परीक्षा हेतु निशुल्क मार्गदर्शन की व्यवस्था पूरे प्रदेश के सभी न्याय पंचायत स्तर पर की जानी चाहिए
You must be logged in to post a comment.