तिरूवनन्तपुरम (केरल)। चुनावी राजनीति में लोग अक्सर एक दूसरे पर कई तरह के आरोप लगातें हैं परन्तु कोई नेता किसी नेता के चरित्र पर सवाल खडा करे ऐसा देखा जाना बहुत ही कम होता है। और ऐसा ही चारित्रिक सवाल खडा किया है पूर्व सांसद जायस जार्ज द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर, उन्होनें उनके चरित्र पर ही सवाल खडा करते हुए कहा है कि राहुत इसलिए कालेज जाते हैंे क्योंकि वहंा लडकियां होती हैं और वह अविवाहित है। हालाकिं उनके इस बयान पर कांगेेस ने बखेडा खडा करते हुए चुनाव आयोग से गंुहार लगाने की बात कही है।
कांगेस नेता पर यह बडा ओैर चैंकाने वाला बयान दिया है 2014 लोकसभा में इडूक्की से निर्दलीय चुनाव जीतने वाले जायस जार्ज ने, जार्ज ने यह चुनाव माकपा के समर्थन से जीता था। जार्ज ने कांगेस नेता पर यह आरोप उस समय लगाया ज बवह विगत 29 मार्च को इरत्यार मे एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होनें राहुल के उस दौरे का जिक्र किया जब वे पिछले दिनों कोच्चि में एक महिला कालेज मे ंछात्राओ को सम्बोधित कर रहे थे। जार्ज ने कहा कि राहुल गंाधी का का चुनावी कैम्पेन यह है िकवह सिर्फ लडकियो के कालेज मे जायेगें। वहा पर जाकर वह लडकियों को बेंड होना सिखायेगें। उन्होेनंें कहा कि मैं बच्चा ंसे कहता हूं कि ऐसा मत करना उनके सामने सीधे ही खडे रहना।
जार्ज राहुल पर किये गये इस हमले पर इतने पर ही नही रूके उन्होनंें आगे कहा कि राहुल से मिलते समय लडकियों को सतर्क रहना चाहिए। राहुल अविवाहित हैं इसलिए ही लडकियेां के ही कार्यक्रम में जाते हेैं।
वही जार्ज के इस बयान ने कांगे्रस में गुस्से का भूचाल ला दिया हैं केरल विधानसभा के नेता विपक्ष रमेश चेन्निथला ने जार्ज की बातो ंको दूर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि उनके विरूद्व मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफतार किया जाना चाहिए।